scorecardresearch
 

रोहित शर्मा के फैन्स के लिए खास स्मार्टवॉच लॉन्च, मिलेगी 10 दिन की बैटरी लाइफ, ऑफर में कम कीमत पर उपलब्ध

TAGG Verve Neo Hitman Edition Smartwatch Launched in India: TAGG की नई स्मार्टवॉच को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. इस वॉच को रोहित शर्मा के फैन्स के लिए खासतौर पर पेश किया गया है. कंपनी ने इसका नाम TAGG Verve Neo Hitman Edition रखा है. इसे अभी ऑफर में कम कीमत पर बेचा जा रहा है.

Advertisement
X
TAGG Verve Neo Hitman Edition
TAGG Verve Neo Hitman Edition

Smartwatch की मार्केट काफी तेजी से बढ़ रही है. इस वजह से कई कंपनियां अपनी Smartwatch को लॉन्च कर रही है. अब TAGG ने अपनी नई स्मार्टवॉच को पेश किया है. इस स्मार्टवॉच का नाम कंपनी ने TAGG Verve Neo Hitman Edition रखा है. 

इसे स्मार्टवॉच को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के फैन्स के लिए खास तौर पर लॉन्च किया गया है. रोहत शर्मा के नाम पर कंपनी ने TAGGXRohitSharma कलेक्शन लॉन्च करने की घोषणा की है. इस कलेक्शन में Hitman Edition के नाम से स्मार्टवॉच लॉन्च की जाएगी. 

इस कलेक्शन में ही TAGG Verve Neo Hitman Edition पहली स्मार्टवॉच के तौर पर लॉन्च हुई है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टवॉच को रोहित शर्मा के साथ पार्टनरशिप करके तैयार करके बनाया गया है. आपको बता दें कि रोहित शर्मा को घड़ियों का बहुत शौक है. 

TAGG Verve Neo Hitman Edition के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

TAGG Verve Neo Hitman Edition में कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट मॉनिटर को मापने का भी फीचर दिया गया है. टैग की ये स्मार्टवॉच वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है. 

Advertisement

इसमें 1.69-इंच की HD स्क्रीन दी गई है. ये स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ कंपीटिबल है. इसमें क्रिकेट समेत 45 स्पोर्ट्स मोड दिये गए हैं. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर ये 10 दिन तक साथ निभाती है. इस स्मार्टवॉच में नोटिफिकेशन अलर्ट, स्लीप मॉनिटरिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

TAGG Verve Neo Hitman Edition की कीमत और उपलब्धता

TAGG Verve Neo Hitman Edition की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. लेकिन, ऑफर में कंपनी इस स्मार्टवॉच को 2,199 रुपये की कीमत पर बेच रही है. इस स्मार्टवॉच को ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement