scorecardresearch
 

Realme NARZO 80 Lite 5G भारत में लॉन्च, मिलेगी 6000mAh की बैटरी, 32MP का कैमरा, ये है कीमत

Realme NARZO 80 Lite 5G भारत में लॉन्च हो गया है. इस हैंडसेट के अंदर कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि इस हैंडसेट में मिलिट्री ग्रेड की ड्यूरेबिलिटी मिलेगी. यह एक बजट फोन है, जिसे 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Realme NARZO 80 Lite
Realme NARZO 80 Lite

Realme ने भारतीय मोबाइल बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Realme NARZO 80 Lite  है. यह हैंडसेट कई पावरफुल फीचर्स, 6000mAh की बैटरी और मिलिट्री ग्रेड की ड्यूरेबिलिटी भी मिलेगी. इसमें 12GB की वर्चुअल रैम तक मिलेगी. 

Realme NARZO 80 Lite 5G की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये है. इस हैंडसेट को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 700 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.

Realme NARZO 80 Lite  के 4 GB + 128 GB वेरिएंट की कीमत 10499 रुपये है और 500 रुपये के डिस्काउंट के बाद कीमत 9,999 रुपये रह जाएगी. 

Realme NARZO 80 Lite  के 6 GB + 128 GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है. इस पर 700 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इसकी कीमत 10,799 रुपये हो जाएगी. इस हैंडसेट की सेल 20 जून से शुरू होगी. 

Realme NARZO 80 Lite के स्पेसिफिकेशन्स 

Realme NARZO 80 Lite हैंडसेट में 6.67-inch का  HD+ डिस्प्ले दिया गया है. यहां 120Hz Dynamic Refresh रेट्स मिलेगा. Realme के इस हैंडसेट में 625 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Realme C73 5G भारत में लॉन्च, इसमें है 6000mAh की बैटरी, 32MP कैमरा, ये है कीमत  

Realme NARZO 80 Lite  का प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज 

Realme NARZO 80 Lite के इस हैंडसेट में Octa Core MediaTek Dimensity 6300 6nm  प्रोसेसर का यूज किया है. इसके साथ Arm Mali-G57 MC2 GPU मिलता है. इसमें 4GB / 6GB LPDDR4x RAM के ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 2TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं. यह फोन Android 16 के साथ Realme UI 3.0 पर काम करेगा. 

Realme NARZO 80 Lite  का कैमरा 

Realme NARZO 80 Lite  में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 32MP के साथ f/1.8 Aperture दिया है. सेकेंडरी कैमरा सेंसर GALAXYCORE GC32E2 sensor है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया है. 

यह भी पढ़ें: Realme की नई सेल, 4 हजार रुपये तक का मिलेगा डिस्काउंट, इन फोन पर मिल रहा ऑफर
 
Realme NARZO 80 Lite  की  बैटरी और चार्जर 

Realme NARZO 80 Lite  में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 15W का फास्ट चार्जिंग मिलेगा. इसके अंदर 3.5mm का ऑडियो जैक दिया है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement