scorecardresearch
 

Realme ने लॉन्च किए दो 5G स्मार्टफोन्स, मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा और 7000mAh की बैटरी

Realme 15 Pro Price in India: रियलमी ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G को लॉन्च किया है. दोनों ही फोन्स 7000mAh की बैटरी और 50MP के सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं. दोनों फोन्स के कई स्पेक्स कॉमन हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Realme 15 Pro 5G में 7000mAh की बैटरी दी गई है. (Photo: ITG)
Realme 15 Pro 5G में 7000mAh की बैटरी दी गई है. (Photo: ITG)

Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स बड़ी बैटरी के साथ आते हैं. कंपनी ने इसमें 7000mAh की बैटरी दी है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. Realme 15 में कंपनी ने MediaTek Dimensity 7300+ प्रोसेसर दिया है. 

वहीं प्रो वेरिएंट में कंपनी ने Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया है. स्मार्टफोन्स में 50MP का फ्रंट कैमरा और 50MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और दूसरी खास बातें. 

कितनी है कीमत? 

Realme 15 Pro 5G को कंपनी ने 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 33,999 रुपये, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज 35,999 रुपये और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज 38,999 रुपये में लॉन्च हुआ है. 

यह भी पढ़ें: Realme C71 4G भारत में लॉन्च, मिलती है 6300mAh की बैटरी, 8 हजार रुपये से कम है कीमत

नॉन प्रो वेरिएंट यानी Realme 15 5G की बात करें, तो 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 30,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है. इन फोन्स को आप 30 जुलाई से फ्लिपकार्ट, रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G में 6.8-inch का 1.5K रेज्योलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 6500 nits की है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 7i दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: Realme NARZO 80 Lite 5G भारत में लॉन्च, मिलेगी 6000mAh की बैटरी, 32MP का कैमरा, ये है कीमत

प्रो वेरिएंट में कंपनी ने Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में MediaTek Dimensity 7300+ चिपसेट मिलता है. हैंडसेट Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6 पर काम करता है. 

ऑप्टिक्स की बात करें, तो प्रो वेरिएंट में 50MP का मेन लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट में 50MP + 8MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. फ्रंट में दोनों ही फोन्स में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. दोनों ही फोन्स 7000mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement