Realme P3x पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इस फोन को कंपनी ने फरवरी में लॉन्च किया था. इसमें MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन IP68/IP69 रेटिंग के साथ आता है. इसमें आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. अब आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं.
ब्रांड ने इस हैंडसेट को 14 हजार रुपये के शुरुआती बजट में लॉन्च किया था. अब ब्रांड ने प्राइस कट के साथ ही इस फोन पर डिस्काउंट ऑफर का भी ऐलान किया है. सभी ऑफर्स के बाद आप अच्छी खासी बचत कर सकते हैं. आइए जानते हैं डिटेल्स.
Realme P3x को कंपनी ने 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. ये कीमत फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं 14,999 रुपये में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. कंपनी ने फिलहाल इस फोन की कीमत में कटौती की है, जो सीमित समय के लिए है.
यह भी पढ़ें: Realme NARZO 80 Lite 5G भारत में लॉन्च, मिलेगी 6000mAh की बैटरी, 32MP का कैमरा, ये है कीमत
फोन पर 2300 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 1000 रुपये प्राइस ड्रॉप है, जबकि 1300 रुपये का कूपन डिस्काउंट रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल रहा है. इन दोनों ऑफर्स के बाद फोन के 6GB RAM वेरिएंट की कीमत घटकर 11,699 रुपये हो जाएगी.
इस ऑफर का फायदा आप Flipkart और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर उठा सकते हैं. ऑफर आज यानी 26 जून 2025 के लिए है. इस हैंडसेट को आप मिडनाइट ब्लू, लूनर सिल्वर और स्टेलर पिंक में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Realme C73 5G भारत में लॉन्च, इसमें है 6000mAh की बैटरी, 32MP कैमरा, ये है कीमत
Realme P3x 5G में 6.7-inch का Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है. फोन Android 16 पर बेस्ड Realme UI 6 पर काम करता है.
इसमें 50MP के प्राइमरी लेंस और 2MP के सेकेंडरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है.