scorecardresearch
 

Maxima Max Pro Knight लॉन्च, स्टाइलिश डिजाइन वाली अफोर्डेबल घड़ी, मिलेंगे दमदार फीचर

Maxima Max Pro Knight Price: मैक्सिमा ने अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. यह वॉच राउड डायल और स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है. इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SpO2 जैसे फीचर्स मिलते हैं. वॉच को आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे. इसमें कई सारे स्पोर्ट्स मोड के साथ इन-बिल्ट गेम और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Maxima Max Pro Knight लॉन्च
Maxima Max Pro Knight लॉन्च

अफोर्डेबल स्मार्टवॉच सेगमेंट में हर रोज नए ऑप्शन मिल रहे हैं. तमाम कंपनियां नए-नए प्रोडक्ट्स के साथ एंट्री कर रही हैं. कई नए भारतीय प्लेयर्स भी मार्केट में अपना दबदबा बना चुके हैं. अभी भी एक बड़ी आबादी ऐसी है, जो पुराने नाम और ब्रांड्स को इस्तेमाल करना पसंद करती है.

Maxima ने इस सेगमेंट में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. अफोर्डेबल प्राइस सेगमेंट में स्मार्टवॉच तलाश रहे यूजर्स के लिए Maxima Max Pro Knight अच्छा ऑप्शन है.

Maxima Max Pro Knight जिस प्राइस सेगमेंट में आती है, उस बजट में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे. मगर मैक्सिमा में आपको स्टाइलिश डिजाइन और रेट्रो लुक के साथ स्मार्टवॉच वाले फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं Maxima Max Pro Knight की कीमत और फीचर्स. 

Maxima Max Pro Knight की कीमत 

कंपनी ने इस वॉच को इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर लॉन्च किया है. इसे आप तीन कलर ऑप्शन- रोज गोल्ड ब्लैक, स्पेस ब्लैक और सिल्वर में खरीद सकते हैं. Maxima Max Pro Knight की कीमत 2,999 रुपये है. ध्यान रहे कि यह वॉच का इंट्रोडक्ट्री प्राइस है. इसे आप Amazon से खरीद सकेंगे. यहां ये एक्सक्लूसिव उपलब्ध होगी. 

Advertisement

क्या हैं फीचर्स? 

Maxima Max Pro Knight एक यूनिसेक्स प्रोडक्ट है. इसमें मेटल बॉडी दी गई है, जो 44.5mm के राउंड एक्टिव डिस्प्ले के साथ आती है. यह डिस्प्ले 550 Nits की ब्राइटनेस के साथ आता है. वॉच में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वॉयस असिस्टेंट, ब्लूटूथ कॉलिंग, SpO2 और हार्ट रेट सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं. 

वॉच में आपको इन-बिल्ट गेम्स, मल्टी स्पोर्ट मोड्स और दूसरे यूजफुल फीचर्स दिए गए हैं. Maxima वॉच में आपको कैलकुलेटर भी मिलेगा. इसमें वन टैप साइलेंस फीचर दिया गया है.

आप सिर्फ क्राउन को प्रेस करके वॉच को साइलेंट कर सकते हैं. इस पर आपको सोशल मीडिया नोटिफिकेशन, स्लीप मॉनिटरिंग और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे. वॉच वेदर अपडेट फीचर के साथ आती है. 

Advertisement
Advertisement