scorecardresearch
 

आ रहा दुनिया का सबसे स्लिम Fold Phone, 2 जुलाई को लॉन्च होगा, Samsung Galaxy Z Fold7 से होगा मुकाबला

HONOR Magic V5 की ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान हो गया है. चीन में 2 जुलाई को लॉन्च होने वाला यह हैंडसेट दुनिया का सबसे स्लिम और लाइटवेट हैंडसेट होगा, ये दावा खुद कंपनी के CEO ने किया है. इस हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Advertisement
X
Honor Fold Phone. यह फोटो सांकेतिक है.
Honor Fold Phone. यह फोटो सांकेतिक है.

फोल्ड हैंडसेट की थिकनेस एक बड़ी प्रोब्लम है, कई हैंडसेट की मोटाई तो 2 स्मार्टफोन के बराबर होती. अब Honor ने कंफर्म कर दिया है कि वह 2 जुलाई को HONOR Magic V5 लॉन्च करने जा रहा है. इस हैंडसेट को लेकर कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे स्लिम और लाइटवेट फोल्ड स्मार्टफोन होगा. यह लॉन्चिंग चीन में होगी. 

MWC Shanghai 2025 के दौरान HONOR के CEO James Li ने अपने अपकमिंग फोल्डेबल हैंडसेट की ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बताया है कि उनका यह हैंडसेट सबसे पावरफुल AI फोल्ड स्मार्टफोन होगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह दुनिया का सबसे स्लिम और लाइटवेट फोल्ड स्मार्टफोन होगा. 

HONOR Magic V3 की थिकनेस 

बताते चलें कि कंपनी की रेंज में पहले से एक स्लिम हैंडसेट मौजूद है, जिसका नाम Magic V3 है. अनफोल्ड होने पर इसकी थिकनेस 4.35mm है, वहीं फोल्ड होने के बाद इसकी थिकनेस 9.2mm की है. इसका वजन 226 ग्राम है. HONOR Magic V5 की थिकनेस पुराने वर्जन की तुलना में ज्यादा होगी. 

यह भी पढ़ें: POCO F7 की लॉन्च डेट कन्फर्म, होगा अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन

Samsung Galaxy Z Fold7 से होगा मुकालबा 

Advertisement

कंपनी ने बताया है कि उनके इस अपकमिंग हैंडसेट का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold7 से होगा, जो 8 जुलाई में लॉन्च हो सकता है. कंपनी का दावा है कि HONOR Magic V5 के अंदर पावरफुल परफोर्मेंस, बेहतरीन टेक्नोलॉजी और पोर्टेबिलिटी देखने को मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: Lava ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, मिलेंगे दमदार फीचर्स

HONOR Magic V5 में मिलेगा ये प्रोसेसर 

पुरानी रिपोर्ट्स में इस हैंडसेट की कई लीक्स सामने आ चुके हैं. Honor का अपकमिंग फोल्ड फोन Snapdragon 8 Elite के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें 7.95 Inch का 2K+LTPO foldable स्क्रीन मिलेगा. इसमें 50MP का रियर कैमरा और 6100mAh की बैटरी मिलेगी, जो थर्ड जेनेरेशन सिलिकन कार्बन बैटरी होगी. इसके साथ 66W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है. आने वाले दिनों में इस हैडंसेट को लेकर और भी डिटेल्स सामने आएंगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement