Garena Free Fire में प्लेयर्स को कई सारे इन-गेम आइटम्स मिलते हैं, जिन्हें प्लेयर्स डायमंड की मदद से खरीद सकते हैं. चूंकि, डायमंड गेम की प्रीमियम करेंसी है और इसके लिए गेमर्स को असली पैसे खर्च करने होते हैं, तो वह दूसरे ऑप्शन्स की तलाश में रहते हैं.
गेम में इवेंट्स और Redeem Code इन आइटम्स को पाने के दूसरे तरीके हैं. जहां इवेंट्स में प्लेयर्स को ज्यादा वक्त और मेहनत लगती है, Free Fire Redeem Code की मदद से आसानी से रिवॉर्ड्स हासिल किए जा सकते हैं.
बहुत से प्लेयर्स Free Fire Redeem Codes की तलाश में रहते हैं. कई बार इन कोड्स की मदद से गन स्किन, वेपन क्रेट्स और वाउचर्स मिलते हैं, लेकिन Redeem Code में आपको डायमंड, कैरेक्टर और दूसरे रिवॉर्ड्स भी मिल सकते हैं.
Redeem code – 3HSZDHVXGX6B
Rewards – 1x The Punishers Weapon Loot Crate
ध्यान दें कि Free Fire Redeem Code रीजन स्पेसिफिक होते हैं. यानी इन कोड्स को जिन रीजन के लिए जारी किया जाता है, सिर्फ उस रीजन के यूजर्स ही इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि किसी दूसरी रीजन का प्लेयर इस कोड को इस्तेमाल करेगा, तो उसे Error का मैसेज आएगा. लेटेस्ट कोड यूरोप रीजन के लिए जारी किया गया है.
Free Fire Redeem Code के लिए गेमर्स को सबसे पहले रिवॉर्ड रिडिम्प्शन साइट https://reward.ff.garena.com/en पर जाना होगा. जहां आपको कई सारे साइन-इन ऑप्शन मिलेंगे.
बता दें कि गेस्ट अकाउंट यूजर्स रिवॉर्ड रिडीम नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको मौजूद आप्शन की मदद से ही साइन-इन करना होगा.
साइन-इन करने के बाद आपको ऊपर दिए गए रिडीम कोड को टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट करना होगा. जिसके बाद आपको कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होगा.
अगर आपका रिडिम्प्शन सही रहा, तो आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा, जिसमें आपको रिवॉर्ड की जानकारी मिलेगी. यूजर्स गेम में जाकर मेल सेक्शन से अपना रिवॉर्ड कलेक्ट कर सकते हैं.