गरीना फ्री फायर में आपको बड़ी संख्या में कॉस्मेटिक आइटम्स मिलते हैं. इनमें इमोट्स, ग्लू वॉल, गन स्किन, ग्रेनेड समेत कई आइटम्स मौजूद हैं, जो प्लेयर्स को गेम में जीत दिलाने में मदद करते हैं. हालांकि, इसमें से ज्यादातर आइटम्स के लिए यूजर्स को फ्री फायर की इन-गेम करेंसी डायमंड की जरूरत होती है.
चूंकि डायमंड खरीदने के लिए प्लेयर्स को असली पैसे खर्च करने होते हैं. इसलिए सभी प्लेयर्स दूसरे तरीकों की तलाश में रहते हैं. Free Fire Redeem Code ऐसा ही एक तरीका है, जिसकी मदद से आप आसानी से गेम में कई आइटम हासिल कर सकते हैं. आसान के साथ-साथ यह एक भरोसेमंद तरीका भी है.
हालांकि Free Fire Redeem Codes रीजन और टाइम स्पेसिफिक होते हैं. यानी जिस रीजन के लिए फ्री फायर कोड जारी होता है, सिर्फ उसी रीजन में इन्हें यूज किया जा सकता है. वहीं एक निश्चित टाइम के बाद यह कोड्स एक्सपायर हो जाते हैं और आप इनका फायदा नहीं उठा सकते हैं. आइए जानते हैं लेटेस्ट कोड की डिटेल्स.
Parachute skin
Emotes
यूजर्स को Free Fire redeem code रिडिम्प्शन के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. महज कुछ स्टेप में ही आप इन कोड्स को रिडीम कर सकते हैं. अगर रिडिम्प्शन के वक्त आपको एरर का मैसेज आता है, तो इसकी वजह रीजन या फिर कोड का एक्सपायर टाइम हो सकता है. आइए जानते हैं रिवॉर्ड रिडिम्प्शन का आसान तरीका.
इसके लिए आपको सबसे पहले फ्री फायर की रिवॉर्ड रिडिम्प्शन साइट https://reward.ff.garena.com/en पर जाना होगा. इसे आप अपने फोन के वेब ब्राउजर में ओपन कर सकते हैं. बता दें कि रिवॉर्ड रिडिम्प्शन साइट को गरीना ने सिर्फ रिडीम कोड यूज करने के लिए डिजाइन किया है.
अब यूजर्स को Facebook, Google, Apple या ट्विटर आईडी की मदद से साइन-इन करना होगा. ध्यान दें कि अगर आप गेस्ट अकाउंट यूज करते हैं, तो फिर रिडीम कोड का फायदा नहीं उठा पाएंगे. इसके लिए आपके पास फ्री फायर अकाउंट होना चाहिए.
साइन-इन के बाद यूजर्स को ऊपर दिए गए कोड्स को रिवॉर्ड रिडिम्प्शन साइट के पेज पर टेस्क्ट बॉक्स में एंटर करना होगा और फिर कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स आएगा. इसमें आपको रिवॉर्ड रिडिम्प्शन की जानकारी मिलेगी. अगर आप रिवॉर्ड रिडीम हो जाता है, तो यह अगले 24 घंटे में आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा.