Elon Musk के X प्लेटफॉर्म ने एक नया मैसेजिंग फीचर लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम XChat है. इसकी फीचर की मदद से एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन, ऑटो डिलेटेड मैसेज और किसी भी तरह की फाइल्स सेंड करने का ऑप्शन मिलेगा. यह फीचर अभी बीटा वर्जन में है.
Elon Musk ने रविवार को पोस्ट करके इस फीचर की जानकारी दी है. पोस्ट में लिखा, नए XChat को रोलआउट किया जा रहा है, जो इनक्रिप्शन, Vanishing messages और फाइल सेंड करने का ऑप्शन देता है.
Bitcoin-style इनक्रिप्शन का इस्तेमाल किया है
मस्क ने दावा किया है XChat में Bitcoin-स्टाइल इनक्रिप्शन का इस्तेमाल किया है और इसको एकदम न्यू आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है. मस्क ने अन्य पोस्ट में बताया है कि XChat की मदद से यूजर्स ऑडियो और वीडियो कॉल्स भी कर सकेंगे. इसके लिए मोबाइल नंबर को लिंक करने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: एक फीचर के लिए 2568 करोड़ रुपये, क्या Elon Musk करेंगे Telegram से डील?
Elon Musk का पोस्ट
XChat अभी टेस्टिंग फेज में
टेकक्रंच की रिपोर्ट्स के मुताबिक, XChat अभी टेस्टिंग फेज में है और कुछ लोगों पर इसकी टेस्टिंग भी हो रही है. हालांकि अभी तक कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि यह आम लोगों के लिए कब तक जारी हो जाएगी. X प्लेटफॉर्म ने इनक्रिप्ट मैसेजिंग सर्विस की शुरुआत साल 2023 में की थी और उस दौरान यह सर्विस लिमिटेड लोगों के लिए शुरू की गई थी.
यह भी पढ़ें: Elon Musk थैंक्यू... एक साल पहले दिमाग में लगी थी Neuralink चिप, मिली दूसरी जिंदगी
WhatsApp से होगा मुकाबला
XChat में वे सभी फीचर्स दिए गए हैं जो इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के अंदर मिलते हैं. हालांकि WhatsApp में मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होता है. जबकि XChat में मोबाइल नंबर को कनेक्ट करने की जरूरत नहीं होगी.
End To End Encryption क्या होता है?
End-to-End Encryption एक सिक्योरिटी सिस्टम है और इसका मकसद डेटा सेंडर और रिसीवर के बीच सुरक्षित रूप से पहुंचाना है. इस बीच में भी कोई शख्स इसको डिकोड नहीं कर सकता है.
उदाहरण के तौर पर समझें तो जब आप किसी को मैसेज भेजते हैं, तो वह मैसेज आपके डिवाइस पर Encrypt हो जाता है. इसके बाद वह इंटरनेट की मदद से आगे ट्रांसफर होता है. ऐसे में रिसीवर के पास पहुंचते ही मैसेज Decrypt हो जाता है. यह फीचर WhatsApp, Signal, और Telegram जैसे मैसेजिंग ऐप्स के अंदर मिलता है.