scorecardresearch
 

Elon Musk थैंक्यू... एक साल पहले दिमाग में लगी थी Neuralink चिप, मिली दूसरी जिंदगी

Noland Arbaugh नाम के शख्स ने एक साल पहले अपने दिमाग में चिप इंप्लांट कराई थी और आज उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है. उन्होंने इस ब्रेन चिप के साथ एक साल पूरा कर लिया है. अब वह सिर्फ इशारों से ही कंप्यूटर के कर्सर को कंट्रोल कर पा रहे हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Neuralink's ब्रेन चिप वाला शख्स Noland Arbaugh
Neuralink's ब्रेन चिप वाला शख्स Noland Arbaugh

साइंस फिक्शन फिल्म में आपने कई बार देखा होगा, जहां इंसानी दिमाग में चिप लगाई जाती है, लेकिन ये हकीकत में हो चुका है. Noland Arbaugh नाम के शख्स ने एक साल पहले अपने दिमाग में चिप इंप्लांट कराई थी और आज उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है. यह चिप Elon Musk की कंपनी Neuralink ने तैयार की और फिर एक शख्स के दिमाग में लगाया. 

Advertisement

जनवरी 2024 में Noland Arbaugh के ब्रेन में चिप को इंप्लांट किया था. बताते चलें कि Noland Arbaugh 8 साल से पैरालाइज का सामना कर रहे थे, जिसमें उनकी गर्दन के नीचे का पूरा हिस्सा पैरालाइज हो चुका था. यह पहले शख्स हैं, जिनके अंदर अमेरिकी न्यूरोटेक्नोलॉजी फर्म Neuralink ने चिप को इंप्लांट किया है. 

Noland Arbaugh की ब्रेन चिप सबसे ज्यादा चर्चा में 

यह कोई पहली चिप नहीं है, जो किसी इंसानी दिमाग के अंदर इंप्लांट की गई है, इससे पहले भी दूसरी कंपनियां ये कारनामा कर चुकी हैं, ये जानकारी बीबीसी ने दी है. यहां सबसे ज्यादा अट्रैक्शन Noland Arbaugh के इंप्लांट ब्रेन चिप को मिली है, जिसकी मुख्य वजह Neuralink के फाउंडर Elon Musk हैं. 

Noland Arbaugh स्वस्थ जिंदगी जी रहे

Neuralink ब्रेन चिप इंप्लांट करने के एक साल बाद भी Noland Arbaugh स्वस्थ जिंदगी जी रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने कई मीडिया इंटरव्यू के दौरान बताया कि अब उनकी जिंदगी बदल गई है और उसमें एक बड़ा रोल Elon Musk की कंपनी Neuralink द्वारा तैयार की गई ब्रेन चिप है.

Advertisement

2016 में हुआ था एक्सीडेंट 

एरिजोना के Noland Arbaugh का साल 2016 में एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसकी वजह से उनको गंभीचर चोट का सामना करना पड़ा था. इस हादसे के कंधे से नीचे का पूरा शरीर पैरालाइज हो गया. उनके जख्म बहुत गहरे थे और वह आगे की पढ़ाई तक नहीं कर सकते थे. ना ही वह फिर कभी गेम खेल सकते थे और ना कहीं काम कर सकते थे.

यह भी पढ़ें: भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लॉन्च करेगा स्मार्टफोन

इशारों पर चलता है लैपटॉप

Noland Arbaugh का एक वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें वह सिर्फ सोचने भर से ही अपने कंप्यूटर के कर्सर और क्लिक को कंट्रोल कर सकते हैं, जिसके लिए ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस तकनीक का यूज होता है. ऐसे में Noland Arbaugh आसानी से ऑनलाइन गेम और लैपटॉप का आनंद ले सकते हैं. वह खुद मानते हैं कि अब उनकी जिंदगी पहले की तुलना में थोड़ी बदल चुकी है. 

ब्रेन क्प्यूटर इंटरफेस क्या है?

ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस (BCI), यह एक ऐसी तकनीक है, जो ब्रेन सिग्नलस को सीधे कंप्यूटर या किसी बाहरी डिवाइस के साथ जोड़ती है. इसके लिए ब्रेन के ऊपर एक चिप लगाया जाता है, जो ब्रेन की न्यूरल एक्टिविटी को पढ़कर उन्हें डिजिटल कमांड में बदलने की क्षमता रखता है. इससे चिप वाला शख्स बिना कुछ छुए कंपेटेबल मशीनों को कंट्रोल कर सकते हैं. 

Advertisement

कैसे काम करता है BCI?

  • सिग्नल रिसीव करना: ब्रेन से इलेक्ट्रिकल सिग्नल (जैसे EEG - इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राफी) या न्यूरल इम्प्लांट के जरिए डेटा कलेक्ट किया जाता है. 
  • सिग्नल प्रोसेसिंग: इसके बाद सेकेंड स्टेज में सिग्नल को प्रोसेस किया जाता है और उन सिग्नल्स को समझा जाता है. 
  • कमांड में बदलना: इसके बाद प्रोसेस किए गए डेटा को डिवाइस के लिए कमांड के रूप में बदला जाता है. जैसे व्हीलचेयर चलाना, टेक्स्ट टाइप करना, या गेम खेलना. 

यह भी पढ़ें: किस ब्रांड का खरीदना चाहिए स्मार्टफोन, जो सालों-साल कर सकेंगे यूज

चला पा रहे हैं लैपटॉप 

Noland Arbaugh अपने हर एक काम के लिए दूसरों पर आश्रित थे, लेकिन अब वह सिर्फ सोचते हैं और उधर उनका डिवाइस वो काम कर देता है, हालांकि अभी यह बहुत लिमिटेड टास्क कर सकता है. उदाहरण के तौर पर समझें तो Noland Arbaugh अब सिर्फ सोचने भर से कंप्यूटर पर क्लिक और कर्सर को कंट्रोल कर सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement