scorecardresearch
 

Apple की बड़ी तैयारी, पहली बार कंपनी लॉन्च कर सकती है स्मार्ट चश्मा, क्या होंगे फीचर्स?

Apple नए हेड माउंडेट वियरेबल प्रोडक्ट तैयार कर रहा है, जिसमें टोटल 7 नए वियरेबल प्रोडक्ट को लॉन्च किया जा सकता है. इसमें M5 चिपसेट के साथ Vision Pro इस साल लॉन्च होगा. स्मार्ट ग्लासेस को 2028 तक लॉन्च किया जा सकता है, जिसका मुकाबला Ray-Ban Meta Glasses से होगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Apple Vision Pro
Apple Vision Pro

Apple नए हेड माउंडेट वियरेबल प्रोडक्ट तैयार कर रहा है, जिसमें M5 चिपसेट के साथ Vision Pro इस साल लॉन्च होगा. वहीं,  Ray-Ban Meta Glasses  को टक्कर देने वाले Apple स्मार्ट ग्लासेस को 2028 तक लॉन्च किया जा सकता है. ये जानकारी मार्केट एनालिस्ट से मिली है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी न्यू प्रोडक्ट तैयार कर रही है, जिसमें सात Extended Reality (XR) हेडसेट और स्मार्ट ग्लासेस शामिल हैं. इनमें से 5 की लॉन्चिंग टाइमलाइन का खुलासा हो चुका है. आइए एक-एक करके जानते हैं. 

M5 चिप के साथ आएगा Apple Vision Pro 

पहला प्रोडक्ट M5-powered Apple Vision Pro है. इस हेडसेट को इस साल के तीसरे क्वाटर में पेश किया जा सकता है. साथ ही कंपनी  Ray-Ban Meta Glasses को टक्कर देने के लिए न्यू स्मार्ट ग्लासेस तैयार कर रही है, जिसका नाम  XR Glasse बताया जा रहा है. 

तीन साल में लॉन्च होंगे कई प्रोडक्ट 

जाने-माने टिप्सटर और मार्केट एनालिस्ट Ming Chi Kuo ने पोस्ट करके बताया है कि Apple न्यू Vision Pro सीरीज और स्मार्ट ग्लासेस की तैयारी कर रही है. इसके लिए उन्होंने साल 2025 से 2028 तक का रोडमैप का ग्राफ भी पोस्ट किया है.

Advertisement

लॉन्चिंग के संकेत ग्राफ की मदद से समझाया

Ming Chi Kuo ने एक ग्राफ के जरिए समझाया है कि कंपनी इस साल न्यू Vision Pro को लॉन्च करेगी. इसके अलावा Vision Air को साल 2027 में लॉन्च करेगी. साथ ही Ray-Ban Meta Glasses को टक्कर देने वाले स्मार्ट ग्लासेस को भी साल 2027 और 2028 में अनवील किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी इस डिटेल्स को कंफर्म नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर बंपर ऑफर, इतनी कीमत में मिल रहा ये हैंडसेट

कीमत में हो सकता है बदलाव 

Apple Vision Air की कीमत मौजूदा XR हेडसेट की तुलना में कम हो सकती है. बताते चलें कि Apple Vision Pro की कीमत 3,499 अमेरिकी डॉलर ( करीब 2,99,000 रुपये) है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग Apple Vision Air की कीमत 1,500 अमेरिकी डॉलर से लेकर 2,000 अमेरिकी डॉलर तक हो सकती है. भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करते हैं तो यह कीमत करीब 1,25,900 रुपये से लेकर करीब 1,67,900 रुपये तक हो सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने ऑफिशियली कीमत का ऐलान नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 13S Review: क्यों लोग इसे iPhone से कर रहे कंपेयर? 

Ray-Ban Meta Glasses के फीचर 

Advertisement

Ray-Ban Meta Glasses भारत में भी मौजूद हैं. इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है. इसका टॉप एंड वेरिएंट 35,700 रुपये में आता है. इसके अंदर 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है. 'हे मेटा' कमांड से इसको एक्टिवेट किया जा सकता है. इसके अंदर बिल्ट इन स्पीकर्स और ऑडियो प्लेबैक की भी सुविधा मिलती है. इससे कॉलिंग के दौरान मदद ले सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement