scorecardresearch
 

Rule Change: सब्सक्रिप्शन के बाद भी दिखेंगे Ads, Prime Video ने बदला नियम

Amazon Prime Video पर 17 जून से एक नियम बदल गया है, जिसके बाद यूजर्स को Ad Free कंटेंट देखने के लिए एक्स्ट्रा एड ऑन रिचार्ज कराना होगा. इसके लिए यूजर्स को 129 रुपये मंथली या 699 रुपये का एक्स्ट्रा रिचार्ज कराना होगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Amazon Prime Video (Unsplash)
Amazon Prime Video (Unsplash)

Amazon ने 17 जून से एक नियम में बदलाव कर दिया है, जिसके बाद यूजर्स को Prime Video पर सब्सक्रिप्शन के बाद भी बीच-बीच में और ज्यादा Ads देखने को मिलेंगे.  Ads फ्री कंटेंट देखने के लिए सब्सक्राइबर को एक्स्ट्रा रिचार्ज कराना होगा, जिसे एड ऑन भी कह सकते हैं. 

Amazon Prime Video पर अगर कोई मूवी या शोज देख रहे हैं तो बीच-बीच विज्ञापन आते रहते हैं. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि वह 1 घंटे के वीडियो के दौरान कितने प्रकार के वीडियो को दिखाते हैं. Amazon ने ईमेल करके बताया है कि हमारा मकसद  टीवी और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की तुलना में कम विज्ञापनों को दिखाना है. 

ऐसे देखें Ads Free कंटेंट और इतनी होगी कीमत 

Amazon Prime Video मेंबर्स अगर Ads Free कंटेंट को देखना चाहते हैं तो उनको एड ऑन पैक लेना होगा. इस Ad-Free प्लान की कीमत 129 रुपये प्रति महीना और 699 रुपये एनुअल के लिए हैं. 

यह भी पढ़ें: OnePlus भारत में ला रहा है 2 नए स्मार्टफोन, इस दिन होगी लॉन्चिंग

यह एड-ऑन प्लान पहले से मौजूद रिचार्ज प्लान पर काम करेंगे, जो 299 रुपये का मंथली प्लान है और 1499 रुपये का एनुअल प्लान है. इसके बाद यूजर्स को मंथली प्लान के साथ 129 रुपये और एनुअल प्लान के लिए 699 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. 

Advertisement

वीडियो के दौरान टीवी पर नीचे की तरफ एड फ्री का ऑप्शन आता है, उस पर क्लिक करने के बाद यूजर्स को QR Code नजर आने लगता है, उसे स्कैन करके आप प्रोसेस कंप्लीट करें और पेमेंट कर दें.  

यह भी पढ़ें: Trump Phone: डोनाल्ड ट्रंप ला रहे हैं स्मार्टफोन, Apple की बढ़ेंगी मुश्किलें

Amazon साल 2006 में लाया ये प्लेटफॉर्म 

Amazon Prime Video की शुरुआत Amazon Unbox के नाम से अमेरिका में 7 सितंबर 2006 को हुई थी. फिर सितंबर 2008 इसको रिनेम करके Amazon Video on Demand किया गया. फरवरी 2011 में Amazon Instant Video नाम किया गया. साल 2015 में Amazon Video कर दिया गया. इसके बाद साल 2018 में ब्रांडिंग नेम Prime Video एडॉप्ट किया गया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement