आप अपने Amazon Pay बैलेंस में 15,000 रुपये जीत सकते हैं. इसके लिए आपको बस 5 आसान सवालों के जवाब देने हैं. सही जवाब देने के बाद अगर आप लकी रहते हैं तो आपको ये इनाम दिया जाएगा. आपको बता दें कि Amazon पर डेली ऐप क्विज होता है.
इसमें सही जवाब देने वाले लकी कांटेस्टेंट को Amazon Pay बैलेंस में प्राइज दिया जाता है. आपको इसके लिए एलिजिबल होने के लिए सभी सवालों के सही जवाब देने होंगे. Amazon app quiz के सवाल जेनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पर बेस्ड होते हैं.
Amazon quiz सिर्फ ऐप ओनली क्विज है. इस वजह से क्विज में भाग लेने के लिए आपके पास इसका ऐप होना चाहिए. ऐप को फोन में डाउनलोड करने के बाद उसमें लॉगिन कर लें. आप ऐपल ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से Amazon मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
क्विज डेली 12 am से शुरू होकर पूरे दिन वैलिड रहता है. इसमें एक विनर होते हैं जिन्हें लकी ड्रॉ के जरिए सेलेक्ट किया जाता है. क्विज के विनर के बारे में 4 दिसंबर को अनाउंस किया जाएगा. यहां पर आपको आज यानी 3 दिसंबर के Amazon app daily quiz के सवाल और उसके जवाब बता रहे हैं.
आज का पहला सवाल है:-
T20 World Cup टाइटल्ड का ऑफिशियल एंथम क्या है. इसका जवाब है Live the Game.
बाकी के सवाल और उसके जवाब
As per review aggregation site, Rotten Tomatoes after 92 reviews Eternals became the worst reviewed MCU movie crossing which film's mark?--Thor: The Dark World
UAE has recently reached a deal with which country to promote Space Tourism--Blue Origin
Which movie shares its name with this dish?--Ratatouille
और आज का आखिरी सवाल और उसका जवाब
This is a visual from Phi Phi Islands in which country?--Thailand