scorecardresearch
 

ड्राइविंग से कोडिंग तक, इन 8 नौकरियों पर मंडरा रहा खतरा, 5 साल में AI कर सकता है खत्म

AI आने वाले 5 साल में 8 टाइप की जॉब को प्रभावित कर सकते है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले 5 साल में कई लोगों की नौकरियों पर असर पड़ेगा. यह सिर्फ कंटेंट लिखने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह एंट्री लेवल की कोडिंग और रेस्टोरेंट में सर्विस दे सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
 Artificial General Intelligence ( Symbolic Photo)
 Artificial General Intelligence ( Symbolic Photo)

Artificial Intelligence (AI) तेजी से हमारी जिंदगी का हिस्सा बनता जा रहा है. यह सिर्फ हमारे काम को आसान नहीं बना रहा है, बल्कि यह कई लोगों की नौकरियों को भी प्रभावित करेगा. AI की वजह से कई सेक्टर पर असर पड़ेगा और कुछ नौकरियां तो खत्म तक हो सकती हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स में एक रिसर्च का हवाला दिया है और अनुमान लगाया गया है कि आने वाले 5 सालों में कई लोगों की नौकरियों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. अनुमान के मुताबिक, 5 सालों में 8 तरह की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है. आइए इस तरह की नौकरियों के बारे में जानते हैं.

हायरिंग प्रोसेस में AI 

AI का यूज रिक्रूटमेंट प्रोसेस में हो रहा है. AI की मदद से CV शॉर्टलिस्ट करना या कैंडिडेट की प्रोफाइल चेक करना शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, IBM ने HR स्टाफ में कई जगह पर AI का यूज करना शुरू कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 13s की कीमत और फीचर्स लीक, इतने रुपये में लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन

सेल्फ ड्राइविंग कार 

सेल्फ ड्राइविंग कार्स को लेकर लंबे समय से काम हो रहा है, भले ही इस तकनीक का फाइनल वर्जन तैयार ना किया गया हो लेकिन इस सेक्टर में तेजी से काम हो रहा है. एक बार सेल्फ ड्राइविंग तकनीक आने के बाद कई ड्राइवर की नौकरी तक जा सकती है.

Advertisement

कोडिंग सेक्टर पर बड़ा असर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AI आने के बाद उसका सबसे ज्यादा असर कोडिंग वाले सेक्टर पर पड़ेगा. आने वाले दिनों में AI की मदद से कोडिंग की जा सकती है. AI से एंट्री लेवल की कोडिंग की जा सकती है. 

सिक्योरिटी सेक्टर में 

AI का इस्तेमाल सिर्फ सुरक्षा के लिए ही नहीं किया जा रहा है, बल्कि आप खुद को साइबर अटैक्स से भी बचा सकते हैं. कई रिपोर्ट्स में बताया है कि AI का यूज साइबर स्कैमर्स भी कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: ट्रंप का Tech कंपनियों पर तगड़ा वार... अमेरिका से बाहर बनने वाले iPhone समेत सभी स्मार्टफोन पर लगेगा 25% टैरिफ

ईमेल्स आदि को शॉर्ट लिस्ट करेगा   

कई बड़ी कंपनियों में CEO और बड़े ऑफिसर के पास PA होते हैं, जो ईमेल्स,रिपोर्ट्स और डेली टास्क की जानकारी देते हैं. ऐसे में AI एक PA की तरह काम कर सकता है और ईमेल्स आदि शॉर्ट कर सकता है. 

सेल्स में कर सकता है मदद 

AI की मदद से सेल्स आदि का काम किया जा सकता है. वह मैसेज सेंड कर सकता है और उन मैसेज पर आने वाले रिप्लाई का जवाब दे सकता है. ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म में इसका यूज किया जा सकता है. 

Advertisement

रेस्टोरेंट में भी AI यूजफुल 

स्टोर्स और रेस्टोरेंट के अंदर AI का यूज करके कई काम को ऑटोमेशन पर लगाया जा सकता है. जैसे ऑर्डर लेना, या फिर डिश सर्व करने में. कोलकाता और लंदन समेत कई शहरों में रोबोट्स की मदद से खाना सर्व कराया जा रहा है. 

सोशल मीडिया ब्रांडिंग में मदद 

AI सिस्टम का यूज अपनी ब्रांडिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूज किया जा सकता है. यह सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकता है और उस पर आने वाले कमेंट को भी मैनेज कर सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement