scorecardresearch
 

Acer ला रहा 64MP कैमरे वाला दमदार फोन, आज होगा लॉन्च, जानिए खास बातें

Acer Upcoming Phone: भारतीय बाजार में दो ब्रांड्स की री-एंट्री हो रही है. Acer और Alcatel भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर रहे हैं, जो दमदार फीचर्स के साथ आएंगे. Acer के स्मार्टफोन में 64MP के प्राइमरी लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. फोन में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Acer का स्मार्टफोन 15 अप्रैल को लॉन्च होगा
Acer का स्मार्टफोन 15 अप्रैल को लॉन्च होगा

Acer भारतीय मार्केट में दोबारा एंट्री कर रहा है. इस ब्रांड को भारत में Indkal टेक्नोलॉजी लेकर आ रही है. ब्रांड के नए फोन 15 अप्रैल यानी आज लॉन्च होगा, जिसमें दमदार फीचर्स मिलेंगे. वैसे तो कंपनी काफी पहले अपना फोन लॉन्च करने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से स्मार्टफोन की लॉन्चिंग में देरी हुई है. 

Advertisement

कंपनी भारत में दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है, जो ऐमेजॉन पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध होंगे. स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं दी थी. हालांकि, ब्रांड ने इस फोन को टीज जरूर किया है, जिससे अपकमिंग हैंडसेट के डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी लेंस 64MP का होगा. ये सोनी का सेंसर हो सकता है. फोन में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और मैक्रो या डेप्थ सेंसर भी दिया जाएगा. जिस बजट में कंपनी नया फोन ला रही है, उसमें दूसरे ब्रांड्स ऐसा कैमरा कॉन्फिग्रेशन नहीं देते हैं. 

यह भी पढ़ें: Acer Smart TV भारत में हुए लॉन्च, 14,999 रुपये से शुरू है कीमत, मिलता है Android 14 

Advertisement

जहां प्रीमियम कैटेगरी में स्मार्टफोन्स में भी कई ब्रांड डुअल कैमरा लेंस दे रहे हैं. Acer ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इस फोन में AI बेस्ड फोटो एन्हांसमेंट का फीचर मिलेगा, जो नॉयस को कम करने, एज डिटेक्शन, vivid कलर ट्यूनिंग में मदद करेगा. 

बजट यूजर्स को टार्गेट करेगी कंपनी

स्मार्टफोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. फोन के डिजाइन के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, कंपनी बजट यूजर्स को टार्गेट कर सकती है. Acer स्मार्टफोन्स में दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और डिस्प्ले मिल सकता है, जिससे ब्रांड कंपटीशन से खुद को अलग कर पाए. 

यह भी पढ़ें: Acer ने लॉन्च किया सस्ता लैपटॉप, 14990 रुपये से शुरू होती है कीमत

बता दें कि Acer ब्रांड के स्मार्टफोन को Indkal टेक्नोलॉजी भारत में ला रही है. कंपनी के पास भारत में Acer ब्रांड के इस्तेमाल का एक्सक्लूसिव राइट है. ब्रांड के डिवाइस को Indkal टेक्नोलॉजी ही भारत में मैन्युफैक्चर, डिजाइन और डिस्ट्रीब्यूट करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement