scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Vi इस नए प्लान में दे रहा है 100GB डेटा, नहीं होगी डेली लिमिट, जानें कीमत

Rs. 351 Data Pack From Vi
  • 1/5

वोडाफोन-आइडिया के रिब्रांडेड वर्जन Vi ने भारत में एक नए बेस्ट इन कैटेगरी प्री-पेड डेटा पैक पेश किया है. इस प्रीपेड पैक के तहत यूजर्स को 100GB 4G डेटा 351 रुपये में मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 56 दिन की होगी.

Rs. 351 Data Pack From Vi
  • 2/5

खास बात ये है कि इस प्लान में बाकी प्लान्स की तरह डेली लिमिट नहीं होगी. Vi ने कहा है कि इस प्लान को स्टूडेंट्स, वर्क फ्रॉम होम प्रोफेशनल्स और गेमर्स को ध्यान में रखकर उतारा गया है. Vi के नए 351 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो इसमें ग्राहकों को 100GB 4G/3G डेटा मिलेगा.

Rs. 351 Data Pack From Vi
  • 3/5

इसमें कोई FUP लिमिट नहीं रहेगी. ये प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा. हालांकि, इस नए प्लान में ग्राहकों को केवल 100GB डेटा ही मिलेगा. डेटा के साथ कॉलिंग या SMS के फायदे नहीं मिलेंगे. 

Advertisement
Rs. 351 Data Pack From Vi
  • 4/5

साथ ही आपको बता दें वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में 109 रुपये और 169 रुपये वाले दो नए प्रीपेड प्लान्स भी लॉन्च किए थे. ये दोनों ही प्लान्स 20 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग फैसिलिटी के साथ आते हैं.

Rs. 351 Data Pack From Vi
  • 5/5

Vi के 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, टोटल 1GB डेटा, 20 दिन की वैलिडिटी और 300SMS दिए जाते हैं. वहीं, 169 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, रोज 1GB डेटा और रोज 100SMS दिए जाते हैं. इसकी वैलिडिटी भी 20 दिन की ही है.

Advertisement
Advertisement