scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

40 हजार से कम में मिल रहा iPhone, साल की आखिरी सेल में ऑफर

iPhone 13 price drop
  • 1/7

नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कई फोन्स पर बेहतरीन डील मिल रही है. ऐसी डील्स का फायदा उठाकर आप अपने लिए बेस्ट डिवाइस खरीद सकते हैं. ऐसी ही एक डील iPhone 13 पर मिल रही है, जिसे आप 40 हजार रुपये कम में खरीद सकते हैं. (Photo: Unsplash)

iPhone 13 price drop
  • 2/7

वैसे तो ये फोन चार साल पहले लॉन्च हुआ था, लेकिन Apple के रिकॉर्ड को देखते हुए ये साफ है कि इस फोन को आप अगले दो से तीन साल तक बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल कर सकते हैं. (Photo: ITG)

iPhone 13 price drop
  • 3/7

iPhone 13 का ओरिजनल प्राइस 49,900 रुपये है. इस कीमत पर आपको फोन का 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. हालांकि, विजय सेल्स पर ये वेरिएंट 44,900 रुपये में लिस्ट है. (Photo: Apple)

Advertisement
iPhone 13 price drop
  • 4/7

इस पर 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी 5000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है. दोनों डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 40 हजार रुपये से कम हो जाएगी. इस पर कुल 10 हजार का डिस्काउंट है. (Photo: Apple)

iPhone 13 price drop
  • 5/7

बैंक ऑफर के तहत 5000 रुपये की बचत आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड और IDFC First क्रेडिट कार्ड पर हासिल कर सकते हैं. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 39,900 रुपये हो जाएगी. (Photo: ITG)

iPhone 13 price drop
  • 6/7

iPhone 13 में 6.1-inch OLED का डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन Apple A15 Bionic प्रोसेसर पर काम करता है. फोन को लेटेस्ट iOS का अपडेट मिलता है, लेकिन इसमें आपको सभी लेटेस्ट फीचर नहीं मिलेंगे. (Photo: ITG)

iPhone 13 price drop
  • 7/7

खासकर आपको ऐपल इंटेलिजेंस वाले फीचर्स नहीं मिलते हैं. फोन 12MP + 12MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. फ्रंट में भी कंपनी ने 12MP का कैमरा दिया है. (Photo: ITG)

Advertisement
Advertisement