scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

सेल पर आते ही मची लूट! iPhone नहीं इस फोन को खरीदने के लिए लगी लंबी लाइन

Samsung Galaxy Z TriFold sale
  • 1/7

सैमसंग ने हाल में ही अपना पहला ट्राईफोल्ड फोन लॉन्च किया है. ये फोन अभी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है. कंपनी ने इसे सिर्फ साउथ कोरिया में लॉन्च किया है. पहली सेल में इस फोन को लेकर लोगों को काफी दिलचस्पी दिखी है. सैमसंग स्टोर्स के बाहर इस फोन के लिए लंबी लाइन लगी है. (Photo: Samsung)

Samsung Galaxy Z TriFold sale
  • 2/7

इस तरह का नजारा अक्सर iPhone के लिए देखा जाता है. लेकिन सैमसंग के ट्राईफोल्ड ने इस पूरी कहानी को बदल दिया है. Galaxy Z TriFold कोरियन मार्केट में पहली बार सेल पर आया है. सैमसंग ने सियोल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें स्टोर के बाहर लोगों की लंबी लाइन दिख रही है. (Photo: Samsung)

Samsung Galaxy Z TriFold sale
  • 3/7

सैमसंग का ये फोन कई मामलों में खास है. इससे पहले सिर्फ Huawei ने अपना ट्राईफोल्ड फोन लॉन्च किया है, जो सिर्फ चीनी मार्केट में उपलब्ध है. वहीं सैमसंग का फोन हुवावे के फोल्ड से काफी अलग है. (Photo: Samsung)

Advertisement
Samsung Galaxy Z TriFold sale
  • 4/7

Galaxy Z TriFold दो जगह से फोल्ड होता है. इसमें 10-inch AMOLED डिस्प्ले अनफोल्ड होने पर मिलता है. वहीं कवर स्क्रीन पर 6.5-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. दोनों ही स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती हैं. (Photo: Samsung)

Samsung Galaxy Z TriFold sale
  • 5/7

स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस सिरेमिक 2 इस्तेमाल किया गया है. फोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज मिलता है. (Photo: Samsung)

Samsung Galaxy Z TriFold sale
  • 6/7

हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 200MP का है. इसके अलावा 10MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. फोन में दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं. (Photo: Samsung)

Samsung Galaxy Z TriFold sale
  • 7/7

दोनों ही कैमरे 10MP के हैं. एक कैमरा कवर स्क्रीन पर है, जबकि दूसरा मेन स्क्रीन पर मिलता है. फोन को पावर देने के लिए 5600mAh की बैटरी गई है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन 3,594,000  वॉन (लगभग 2,19,858 रुपये) में लॉन्च हुआ है. (Photo: Samsung)

Advertisement
Advertisement