scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Flipkart सेल: iPhone 12 mini, iPhone 11, iPhone XR पर इतनी छूट

Flipkart Mobiles Bonanza Sale
  • 1/6

Flipkart पर मोबाइल्स बोनांजा सेल का आयोजन किया गया है. सेल की शुरुआत गुरुवार यानी 19 अगस्त से हुई है और ये सेल 23 अगस्त तक जारी रहेगी. सेल के दौरान प्लेटफॉर्म पर iPhone 12 mini, Poco M3 और Moto G60 जैसे फोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. साथ ही  iPhone 12, Realme C20 और Oppo F19 जैसे फोन्स पर प्रीपेड डिस्काउंट्स भी ऑफर किए जा रहे हैं.

iPhone 11
  • 2/6

इन सबके साथ ही फ्लिपकार्ट मोबाइल्स बोनांजा सेल के लिए प्लेटफॉर्म ने HDFC बैंक के साथ भी साझेदारी की है. इसके तहत ग्राहकों को इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. साथ ही ग्राहक सेल के दौरान प्लिपकार्ट पर मौजूद पॉपुलर फोन्स पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स और एक्सचेंज ऑफर्स का भी फायदा उठा सकेंगे.

iPhone 12 mini
  • 3/6

Flipkart मोबाइल्स बोनांजा सेल में ग्राहक iPhone 12 mini को 69,900 रुपये की जगह 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह iPhone SE (2020) को 39,900 रुपये की जगह 34,999 रुपये में और iPhone 11 को 54,900 रुपये की जगह 48,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement
Moto G60
  • 4/6

iPhone XR भी फ्लिपकार्ट सेल का हिस्सा है और ग्राहक इसे 47,900 रुपये की जगह 41,999 रुपये में और iPhone 11 Pro को 89,899 रुपये की जगह 74,999 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप iPhone नहीं खरीदना चाहते हैं तो 17,999 रुपये वाले Moto G60 को 16,999 रुपये में अपना बना सकते हैं.

Poco M3
  • 5/6

Flipkart पर Poco M3 को 10,999 रुपये की जगह 10,499 रुपये में सेल किया जा रहा है. मोबाइल गेमर्स Asus ROG Phone 3 को फ्लिपकार्ट मोबाइल्स बोनांजा सेल में 46,999 रुपये की जगह 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह सेल में Galaxy F41 की बिक्री 15,499 रुपये की जगह 14,499 रुपये में की जा रही है.

Realme C20
  • 6/6

फ्लिपकार्ट मोबाइल्स बोनांजा सेल में  iPhone 12, Realme C20 और Oppo F19 जैसे फोन्स पर प्रीपेड डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. HDFC बैंक EMI ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. साथ ही ग्राहक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स का भी फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement