scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

दिवाली पर घर लगेगा लग्जरी हाउस, 300 रुपये स्टार्ट हैं लेजर प्रोजेक्टर लाइट

आने वाली है दिवाली 
  • 1/7

आने वाली है दिवाली 

दिवाली कुछ ही दिनों में आने वाली है, उससे पहले बहुत से लोगों ने अपने घरों को सजाना शुरू कर दिया है. घर सजाने के लिए बहुत से लोग लाइट्स आदि का यूज करते हैं. इसके लिए दर्जनों की संख्या में लाइट्स लगानी पड़ती हैं. (Photo: AI Generated)

घर को सजाना होगा सिंपल 
  • 2/7

घर को सजाना होगा सिंपल 

आज आपको एक ऐसी लाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर के बाहर की दीवार को एकदम नया लुक दे सकते हैं. यहां हम  Projector LED Lamp की बात करें रहे हैं. (Photo: AI Generated)

होम डेकोरेशन में होगा फायदा 
  • 3/7

होम डेकोरेशन में होगा फायदा 

ऑनलाइन मार्केट में इसके ढेरों ऑप्शन हैं, आप चाहें तो स्थानीय मार्केट में भी खोज सकते हैं. इन लाइट्स की मदद से आप अपने घर के बाहर की दीवारों को एकदम नया लुक दे सकते हैं. आइए जानते हैं कीमत (Photo: Amazon.in)

Advertisement
मार्केट में कई प्रोजेक्टर लैंप, इतनी है कीमत 
  • 4/7

मार्केट में कई प्रोजेक्टर लैंप, इतनी है कीमत 

प्रोजेक्टर लैंप को बाजार से आप 1 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं. मार्केट में वैसे तो ढेरों ऑप्शन हैं, कुछ कंपनियां तक 300-400 रुपये में भी सेल कर रहे हैं. हालांकि क्वालिटी का ध्यान रखें. (Photo: AI Generated)
 

एस्ट्रोनॉट प्रोजेक्टर 
  • 5/7

एस्ट्रोनॉट प्रोजेक्टर 

मार्केट में Astronaut Projector भी आता है. इसकी मदद से फ्लैट में रहने वाले लोग अपनी बालकनी की छत को लाइटिंग की मददस एकदम नया डिजाइन दे हैं. यह आपको गैलेक्सी का फील देता है. इसकी कीमत 500 रुपये से शुरू है. (Photo: Amazon.in)

ओसियन वेव लाइट 
  • 6/7

ओसियन वेव लाइट 

मार्केट में Ocean Wave Night Light भी मौजूद हैं. ये आपको 200 से 400 रुपये की कीमत में मिल जाएगा. इसकी मदद से आप बालकानी और उसकी छत आदि पर लाइटिंग कर सकते हैं. (Photo: Amazon.in)

मिनी लेजर प्रोजेक्टर 
  • 7/7

मिनी लेजर प्रोजेक्टर 

ऑनलाइन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म और स्थानीय मार्केट में Mini Laser Projector खरीद सकते हैं. ये आपके घर के ऊपर एक अच्छा डिजाइन तैयार कर सकते हैं. इससे आप घर के बाहर की डेकोरेशन में यूज कर सकते हैं. (Photo: AI Generated)

Advertisement
Advertisement