scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

सावधान! 'साइलेंट किलर' है घर में लकड़ी या कोयला जलाना! ये हैं सस्ते रूम हीटर

शुरू हुई कड़ाके की ठंड 
  • 1/7

शुरू हुई कड़ाके की ठंड 

दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों और गांवों में लोगों को तेज ठंड का सामना करना पड़ रहा है. ठंड से राहत पाने के लिए बहुत से लोग घर में आग या कोयला आदि को जलाते हैं. (Photo: Unsplash.com)

राहत पाने के लिए अंगीठी 
  • 2/7

राहत पाने के लिए अंगीठी 

सर्दियों में गर्माहट देने के लिए बहुत से लोग घर में अंगीठी आदि का यूज करते हैं, जो असल में साइलेंट किलर बन सकता है. दरअसल, कोयला या लड़की जलाने पर कार्बन मोनोऑक्साइ गैस बनती है. यह जानलेवा तक हो सकती है. (Photo: Unsplash.com)

खतरनाक गैसों से सावधान 
  • 3/7

खतरनाक गैसों से सावधान 

घर में आग या कोयला आदि जलाने की वजह से घर के अंदर खतरनाक गैसों का स्तर बढ़ जाता है. कई बार इन गैसों का स्तर इतना अधिक हो जाता है कि यह लोगों के लिए साइलेंट किलर बन जाती हैं और उनकी जान तक ले लेती हैं. (Photo: Unsplash.com)

Advertisement
सेफ्टी क लिए क्या करें? 
  • 4/7

सेफ्टी क लिए क्या करें? 

ऐसे खतरों से बचाव के लिए जरूरी है कि आप अपने घर में इलेक्ट्रिकल रूम हीटर आदि का यूज करें. मार्केट में ढेरों इलेक्ट्रिक गीजर मौजूद हैं. (Photo: Unsplash.com)

ये है सबसे सस्ता रूम हीटर 
  • 5/7

ये है सबसे सस्ता रूम हीटर 

Longway Magma रूम एयर हीटर Amazon.in पर मौजूद है. इसकी कीमत 799 रुपये है. इसमें दो मोड्स मिलते हैं, जो 1000W और 2000W के हैं. इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन फीचर भी मिलता है. (Photo: Amazon.in)

Lifelong का रूम हीटर 
  • 6/7

Lifelong का रूम हीटर 

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सस्ता रूम हीटर खोज रहे हैं तो लाइफलॉन्ग का यह प्रोडक्ट काफी खास है. इसका नाम Lifelong Infinia Plus रूम हीटर है, जो 2000W ब्लोवर के साथ आता है. इसमें हीटिंग के लिए दो ऑप्शन दिए गए है.(Photo: Amazon.in)

Crompton का रूम हीटर 
  • 7/7

Crompton का रूम हीटर 

Crompton रूम हीटर की कीमत 1,599 रुपये है, जो Amazon.in पर लिस्टेड है. इसकी हीट को कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें ओवर हीट प्रोटेक्शन दी गई है. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
Advertisement