scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

हेल्दी क्विक शेक मिनटों में होगा तैयार, 1500 रुपये से भी सस्ते हैं ये ब्लेंडर

मार्केट में ढेरों ब्लेंडर मौजूद
  • 1/7

मार्केट में ढेरों ब्लेंडर मौजूद 

ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट तक ढेरों Mixer Grinder Blender मौजूद हैं. कॉम्पैक्ट साइज में आने वाले इन ग्राइंडर की मदद से आप किसी भी सामान को पीस सकते हैं. यहां आप फलों का जूस बना सकते हैं. मिल्क और फ्लेवर मिक्स करके शेक तैयार कर सकते हैं. (Photo: AI Generated)

कॉम्पैक्ट साइज के ब्लेंडर 
  • 2/7

कॉम्पैक्ट साइज के ब्लेंडर 

कॉम्पैक्ट साइज में आने वाले Mixer Grinder Blender की मदद से आसानी से चॉपिंग कर सकते हैं. टोमाटो प्यूरी बना सकते हैं और गर्म मसाले आदि को पीस सकते हैं. आज आपको कुछ सस्ते ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 1,500 रुपये से कम है. (Photo: AI Generated)

NutriPro का जूसर मिक्सर ग्राइंडर 
  • 3/7

NutriPro का जूसर मिक्सर ग्राइंडर 

NutriPro नाम से एक जूसर मिक्सर ग्राइंडर नाम से प्रोडक्ट आता है.इसमें इसमें 2 जार और 1 ब्लेड का सेटअप मिलता है. यह एक 500 Watts का ग्राइंडर है. इसके साथ कंपनी 2 साल की वारंटी देती है. कंपनी का दावा है कि ये पावर सेविंग करने के साथ-साथ अच्छे से काम भी करती है. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
FUMATO Mixer Grinder 
  • 4/7

FUMATO Mixer Grinder 

ऐमेजॉन पर FUMATO Mixer Grinder मौजूद है , जिसकी कीमत 1589 रुपये है. इसमें 3 जार मिलते हैं और 2 स्टेनलेस स्टील के ब्लेड दिए गए हैं. इसकी मदद से आप अपनी मर्जी का कुछ भी ग्राइंड कर सकते हैं. इसकी मदद से स्मूदी, इडली बेटर, जूस, सेक और चटनी आदि बनवा सकते हैं. (Photo: Amazon.in)
 

Wonderchef का मिक्सर ग्राइंडर 
  • 5/7

Wonderchef का मिक्सर ग्राइंडर 

Wonderchef Nutri-Blend नाम से एक मिक्सर ग्राइंडर ब्लेंडर मौजूद है. ऐमेजॉन पर इसकी कीमत 1485 रुपये है. इसकी मदद से शेक, चॉपिंग और कंपनी का दावा है कि इससे गर्म मसाले तक पीसे जा सकते हैं. (Photo: Amazon.in)

Lifelong का ब्लेंडर
  • 6/7

Lifelong का ब्लेंडर 

Lifelong का मिक्सर ब्लेंजर मौजूद है, जिसकी कीमत 1499 रुपये है. इसमें आप जूस, शेक से लेकर सब्जियों की चॉपिंग कर सकते हैं. साथ ही इसमें 2 जार का मिलते हैं, जो यूजर्स की सहूलियत के लिए तैयार किए गए हैं. (Photo: Amazon.in)

MAHARAJA का मिक्सर ग्राइंडर
  • 7/7

MAHARAJA का मिक्सर ग्राइंडर

मार्केट में MAHARAJA WHITELINE का भी मिक्सर गाइंडर ब्लेंडर मौजूद है. इसकी मदद से शेक, प्लाज चॉपिंग, टैमोटो प्यूरी आदि बनाई जा सकती है. मिंत्रा पर इसकी कीमत 1499 रुपये है. इसके साथ तीन जार का सेट आता है. (Photo: AI Generated)

Advertisement
Advertisement