scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Realme 6i: 10999 में खरीदें गेमिंग प्रोसेसर, 48MP कैमरा, 30W फास्ट चार्जिंग और स्मूद डिस्प्ले वाला फोन

Realme 6i
  • 1/6

Realme ने अपनी वेबसाइट पर रियलमी डेज सेल का आयोजन किया है. कंपनी इस सेल में अपने कई प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दे रही है. इन प्रोडक्ट्स में स्मार्टफोन्स के साथ स्मार्ट टीवी मॉडल्स भी शामिल हैं. ये सेल 29 जनवरी तक जारी रहेगी. इसी सेल में Realme 6i पर भी भारी छूट दी जा रही है. ऐसे में इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है. ये फोन 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है.

Realme 6i
  • 2/6

Realme 6i को भारत में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन पर फिलहाल सेल के दौरान बड़ी छूट मिल रही है. रियलमी इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. ऐसे में इसे 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में  खरीदा जा सकता है.

Realme 6i
  • 3/6

ग्राहक 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में Realme 6i के 4GB+64GB वेरिएंट को खरीद पाएंगे. इसकी पुरानी कीमत 12,999 रुपये थी. इसी तरह ग्राहक इसके 6GB+64GB वेरिएंट को सेल में 13,999 रुपये की जगह 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement
Realme 6i
  • 4/6

Realme 6i का 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलना एक अच्छी डील है. क्योंकि, ये स्मार्टफोन Helio G90T गेमिंग प्रोसेसर और 90Hz अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले के साथ आता है. साथ ही इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप भी मिलता है. इस कीमत में ऐसे स्पेसिफिकेशन्स आमतौर पर नहीं मिलते हैं.

 

Realme 6i
  • 5/6

Realme 6i के बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले, एंड्रॉयड 10 बेस्ड OS, 6GB तक LPDDR4x डुअल चैनल रैम, 16MP सेल्फी कैमरा, 4,300mAh की बैटरी और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

Realme 6i
  • 6/6

ये फोन एक्लिप्स ब्लैक और लूनार वाइट वाले दो कलर ऑप्शन में आता है.

Advertisement
Advertisement