scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Flipkart सेल में Galaxy S20+ को ऐसे खरीद पाएंगे महज 35,198 रुपये में!

Galaxy S20+
  • 1/6

Flipkart और Amazon की फेस्टिवल सेल कुछ दिनों में शुरू होने वाली है. सेल के दौरान कंपनियां ढेरों स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट देंगी. हाल ही में हमने ये जाना था कि ऐमेजॉन पर iPhone 11 पर बड़ी छूट मिलेगी और इसकी कीमत 50 हजार के अंदर रखी जाएगी. अब फ्लिपकार्ट ने एक मेगा ऑफर की जानकारी दी है.

Galaxy S20+
  • 2/6

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में Galaxy S20+ पर बड़ी छूट दी जाएगी. 16 अक्टूबर से इस स्मार्टफोन की बिक्री 49,999 रुपये में होगी. यानी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर 28,000 रुपये की बड़ी छूट मिलेगी. इस फोन को इस साल फरवरी में ही लॉन्च किया गया था.

Galaxy S20+
  • 3/6

ये ऑफर फ्लिपकार्ट की साझेदारी में सैमसंग के अपग्रेड प्लान का हिस्सा है. इस नए अपग्रेड प्लान के तहत Galaxy S20+ को 35,198 रुपये तक की कम कीमत में भी खरीदा जा सकेगा. आइए जानते हैं कैसे.

Advertisement
Galaxy S20+
  • 4/6

अपग्रेड प्लान के तहत आपको केवल Galaxy S20+ की कीमत का 70 प्रतिशत ही देना होगा. Galaxy S20+ को एक साल तक उपयोग करने के बाद आप चाहें तो इस फोन को एक फोन के साथ एक्सचेंज कर सकते हैं या बचा हुआ पैसा देकर इस डिवाइस को रख भी सकते हैं.

Galaxy S20+
  • 5/6

यानी पहले साल के लिए आपको क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के जरिए केवल 35,198 रुपये ही देने होंगे. आप चाहें तो बाद में बचे हुए 14,801 रुपये देकर फोन को रख भी सकते हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी आपको 28,000 रुपये की बड़ी छूट का फायदा मिल ही रहा है.

Galaxy S20+
  • 6/6

चूंकि फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स 2-4 साल तक आराम से चलाए जाते हैं. ऐसे में इसे एक अच्छी डील माना जा सकता है. इस फोन की मौजूदा कीमत 77,999 रुपये है.

Advertisement
Advertisement