scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Vi के इन प्रीपेड प्लान्स में हर दिन 4GB डेटा और बहुत कुछ, कीमत 299 रुपये से शुरू

Vi
  • 1/6

Vodafone Idea या Vi के कॉम्बो प्रीपेड प्लान्स के साथ डबल डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स यूजर्स को मिलते हैं. ये प्लान्स वर्क फ्रॉम होम या स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स के लिए यूज किए जा सकते हैं. ये प्रीपेड प्लान्स डबल डेटा के साथ वीकेंड डेटा रॉलओवर के साथ भी आते हैं. यहां कुछ ऐसे ही प्लान्स के बारे में आपको बता रहे हैं. 


 

Vi
  • 2/6

Vi का 299 वाला प्रीपेड प्लान


इस प्लान के साथ यूजर्स को डबल डेटा बेनिफिट मिलता है. इस वजह से इसमें डेली 4GB डेटा दिए जाते हैं. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की होती है. यूजर्स को इस दौरान टोटल 112GB डेटा दिए जाते हैं. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल की भी सुविधा मिलती है. 
 

Vi
  • 3/6

इस प्लान के साथ यूजर्स को रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं. Vi के इस प्लान के साथ डेटा रॉल ओवर वीकेंड ऑफर भी दिया जाता है. आपको बता दें डेटा रॉल ओवर वीकेंड ऑफर में आप हफ्ते के बचे डेटा को वीकेंड पर यूज कर सकते हैं.
 

Advertisement
Vi
  • 4/6

इस प्लान के साथ यूजर्स को 125 रुपये का बोनस कैश MPL खेलने के लिए दिया जाता है. Zomato से खाना मंगवाने पर 75 रुपये का डिस्काउंट और Vi Movies & TV का एक्सेस भी दिया जाता है. 
 

Vi
  • 5/6

Vi का 699 वाला प्रीपेड प्लान 


299 रुपये वाले प्रीपडे प्लान के सारे बेनिफिट्स इस प्लान में दिए जाते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. इस वजह से इसमें यूजर्स को इस अवधि के दौरान 336GB डेटा दिए जाते हैं. बाकी कॉलिंग, SMS और रॉल ओवर डेटा बेनिफिट्स इस प्लान के पहले वाले प्लान जैसे ही है. 
 

Vi
  • 6/6

इस प्लान के साथ भी यूजर्स को Vi Movies & TV का एक्सेस मिलता है. अगर आप ज्यादा डेटा वाले पैक की ओर जाना चाहते हैं तो आप इन पैक्स को ट्राई कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement