scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

ये हैं सस्ते लैपटॉप के ऑप्शन्स, काम-एंटरटेनमेंट दोनों के लिए बेहतर

Asus Chromebook Celeron Dual Core
  • 1/6

बजट लैपटॉप्स के ऑप्शन स्टूडेंट्स और फ्रेशर के लिए अच्छे होते हैं. साथ ही उन लोगों के लिए जो ऑफिस के हल्के काम करना चाहते हैं. ऐसे लैपटॉप ज्यादा पावरफुल तो नहीं होते. लेकिन, काम को आसानी से निबटा देते हैं और साथ ही ये डेस्कटॉप के मुकाबले पोर्टेबल भी होते हैं. ऐसे में हम यहां आपको कुछ अच्छे बजट लैपटॉप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

HP Chromebook 11A
  • 2/6

HP Chromebook 11A  (22,990 रुपये)

इस लैपटॉप में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ MediaTek MT8183 प्रोसेसर मिलता है. ये 11.6-इंच HD डिस्प्ले के साथ आता है. इस लैपटॉप में एक USB टाइप-C पोर्ट और एक USB टाइप-A पोर्ट मिलता है. बाकी फीचर्स की बात करें तो ये लैपटॉप बिल्ट-इन डुअल स्पीकर्स, डुअल-ऐरे माइक्रफोन्स और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है.

Asus Chromebook Celeron Dual Core
  • 3/6

Asus Chromebook Celeron Dual Core (22,499 रुपये)

ये लैपटॉप 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन और 14-इंच HD डिस्प्ले के साथ आता है. साथ ही 720p HD वेबकैम और एक backlit की-बोर्ड भी मिलता है.

Advertisement
Acer Chromebook 311
  • 4/6

Acer Chromebook 311 (22,890 रुपये)

इस लैपटॉप में 11.6-इंच 1366 x 768 पिक्सल डिस्प्ले, 4GB रैम, 32GB स्टोरेज और Intel UHD ग्राफिक्स 600 मिलता है. ये डिवाइस Intel Celeron प्रोसेसर के साथ आती है.

Asus Chromebook C223
  • 5/6

Asus Chromebook C223 (18,999 रुपये)

ये इस लिस्ट में 20,000 रुपये के अंदर का एकमात्र ऑप्शन है. इस कीमत में इसमें 11.6-इंच HD डिस्प्ले, एक 720p वेबकैम,  Intel Celeron N3350  प्रोसेसर, 4GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलता है.

Asus VivoBook 15 2020
  • 6/6

Asus VivoBook 15 2020 (28,689 रुपये)

Asus VivoBook 15 का बेस मॉडल Intel Celeron N4020 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 15.6-इंच HD डिस्प्ले, Intel UHD ग्राफिक्स 600, 256GB SSD स्टोरेज और 4GB रैम के साथ आता है. साथ ही यहां विंडोज हेलो सपोर्ट के साथ फिंगरप्रिंट स्नैकर भी मिलता है. फेस्टिव सेल्स में ये लैपटॉप आपको कम में भी मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement