scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

झांड़ू-पोछे की चिंता नहीं, रोबोट वैक्यूम क्लीनर करेगा काम, दिवाली सेल में मिलेगी डील

Best robot vacuum cleaner under ₹20000
  • 1/7

दिवाली के मौके पर कुछ खास खरीदने की प्लानिंग में हैं, तो रोबोट वैक्यूम क्लीनर खरीद सकते हैं. ये वैक्यूम क्लीनर आपके घर को साफ रखेगा और इसके लिए आपको कोई काम करने की जरूरत नहीं होगी. आपको सिर्फ इसे एक्टिव करना होगा. (Photo: Amazon) 

Best robot vacuum cleaner under ₹20000
  • 2/7

हम रोबोट वैक्यूम क्लीनर के ऐसे ही कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. इनकी मदद से आप अपने घर को साफ रख सकते हैं. इस लिस्ट में हमने 15 से 20 हजार रुपये के बजट के डिवाइसेस को शामिल किया है. चूंकि, इस वक्त दिवाली सेल चल रही है, तो संभव है कि आपको कोई अच्छा ऑफर भी मिल जाए. (Photo: Amazon) 

Best robot vacuum cleaner under ₹20000
  • 3/7

Dreame F10 रोबोट वैक्यूम और मॉप एक अच्छा ऑप्शन है. ये नामी ब्रांड की तरफ से आने वाला अफोर्डेबल प्रोडक्ट है. ये ना सिर्फ झाड़ू लगा सकता है बल्कि पोछा भी कर सकता है. इस वैक्यूम क्लीनर की कीमत 16,999 रुपये है. (Photo: Amazon) 

Advertisement
Best robot vacuum cleaner under ₹20000
  • 4/7

Eureka फोर्ब्स स्मार्ट क्लीन रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर भी अच्छा विकल्प है. 15,999 रुपये की कीमत वाला ये वैक्यूम क्लीनर हाइपर सक्सन टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसे आप ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. आपको सिर्फ इसे कमांड देना होगा और ये घर की सफाई कर देगा. (Photo: Amazon) 

Best robot vacuum cleaner under ₹20000
  • 5/7

MILAGROW का iMap 16 गैलेक्सी रोबोट वैक्यूम क्लीनर भी इस बजट में आता है. इसे आप Alexa के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें बड़ी बैटरी दी गई है, जिसकी वजह से ये सिंगल चार्ज में 240 मिनट तक काम करता है. इसकी कीमत 17,990 रुपये है. (Photo: Amazon) 

Best robot vacuum cleaner under ₹20000
  • 6/7

इसके अलावा आपको Narwal का Freo X Plus रोबोट वैक्यूम क्लीनर इस बजट में मिलेगा. 19,990 रुपये की कीमत वाला ये प्रोडक्ट गूगल होम, Alexa, Siri और गूगल असिस्टेंट कंट्रोल के साथ आता है. सिंगल चार्ज में ये 254 मिनट तक काम कर सकता है. (Photo: Amazon) 

Best robot vacuum cleaner under ₹20000
  • 7/7

Ecovacs का रोबोट वैक्यूम क्लीनर भी अच्छा ऑप्शन है. ऐमेजॉन पर ये प्रोडक्ट 17,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. ये 3500 स्कॉयर फिट तक के एरिया को कवर कर सकता है. सिंगल चार्ज में ये रोबोट वैक्यूम क्लीनर 320 मिनट तक चलता है. (Photo: Amazon) 

Advertisement
Advertisement