scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

200 Mbps स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स, कीमत 849 रुपये से शुरू, OTT सब्सक्रिप्शन भी फ्री

Airtel
  • 1/6

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई लोग घर से ही काम कर रहे हैं. इस वजह से डेटा की खपत भी काफी बढ़ गई है. ऐसे में कई लोग ब्रॉडबैंड लगवाना चाहते हैं. अब ऐसे में जानना चाहते हैं कि कौन सा ब्रॉडबैंड प्लान लें तो हम आपको यहां Airtel के 200 Mbps प्लान्स के बारे में बता रहे हैं. 

Airtel
  • 2/6

Airtel Xstream Fiber के 200 Mbps वाले प्लान के लिए आपको 999 रुपये प्रति महीने चुकाने पड़ेंगे. मतलब एक महीने के लिए आपको 999 रुपये ही देना पड़ेगा. इसमें आपको 200 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है. इस प्लान को 3, 6 और 12 महीने की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध करवाया गया है. 

Airtel
  • 3/6

3 महीने का प्लान लेने पर यूजर्स को बस 999 रुपये ही प्रति महीने देने होते हैं. इसको सीधे तौर पर कहे तो आपको एक साथ 2,997 रुपये का पेमेंट करना होगा. यानी अगर आप एक बार में तीन महीने का प्लान एकसाथ लेते हैं तो आपको इसकी कीमत 999 रुपये प्रति महीने लगती है. 

Advertisement
Airtel
  • 4/6

6 महीने के प्लान पर इसकी कीमत और भी कम हो जाती है. अगर आप एक बार में 6 महीने का Airtel Xstream Fiber 200 Mbps प्लान लेते हैं तो आपको महीने के 924 रुपये ही देने होते हैं. इसके लिए आपको एक बार में 5,544 रुपये का पेमेंट करना होता है. 

Airtel Wifi
  • 5/6

इस प्लान को 12 महीने के लिए लेने पर इसकी कीमत काफी कम हो जाती है. 12 महीने का प्लान एक बार लेने पर आपको महीने के 849 रुपये चुकाने होते हैं. यानी आपको वन टाइम पेमेंट 10,188 रुपये का करना होता है. आपको बता दें ऊपर बताएं गए प्लान्स में टैक्स को नहीं जोड़ा गया है.    

Airtel
  • 6/6

तीन महीने या उससे अधिक वैलिडिटी वाले प्लान्स पर कंपनी फ्री-इंस्टॉलेशन ऑफर करती है. एक महीने के प्लान पर यूजर्स को इंस्टॉलेशन चार्ज भी देने होते हैं. कंपनी डुअल-बैंड राउटर कनेक्शन के साथ फ्री में ऑफर करती है. इन प्लान्स की FUP लिमिट 3,333GB प्रति महीने है. इसके साथ कई OTT बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं. 

Advertisement
Advertisement