scorecardresearch
 

FB और इंस्टाग्राम डाउन, सुबह क्रैश हुआ था मैसेंजर

फेसबुक क्रैश करने की वजह क्या है कंपनी ने अब तक नहीं बताया है. आम तौर पर इसे ठीक तो कर लिया जाता है पर कंपनी वजह बताने से बचती है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

फेसबुक मैसेंजर के बाद अब दुनिया भर के कई यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम खोलने में दिक्कत हो रही है.

UPDATE: लगभग एक घंटे हो गए हैं, लेकिन अब तक फेसबुक में दिक्कतें आ रही हैं. कॉमेन्ट्स में यूजर्स की डीपी नहीं दिख रही है. पेज लोड होने में दिक्कत है.  फेसबुक में हो रही ये दिक्कत लगभग दुनिया भर के यूजर्स के लिए हैं. सिर्फ फेसबुक वेब ही नहीं,  बल्कि फेसबुक ऐप में भी लोगों को फेसबुक यूज करने में परेशानी हो रही है.

फेसबुक खोलने पर  ये मैसेज दिख रहा है.

"Facebook is down for required maintenance right now, but you should be able to get back on within a few minutes."

क्रैश रिपोर्ट वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर पिछले आधे घंटे से दुनिया भर से लगातार फेसबुक और इंस्टा डाउन होने को लेकर लोग रिपोर्ट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स फेसबुक ओपन कर रहे हैं, लेकिन वो पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement

फेसबुक पर कई लोगों की प्रोफाइल  फोटो नहीं दिख रही है. फेसबुक न्यूज फीड लोड होने में दिक्कत है. कॉमेन्ट सेक्शन में किसी की डीपी नहीं दिख रही है. क्लिक करने पर पेज लोड नहीं हो रहा है और अगले पेज पर फेसबुक का मैसेज है. इस मैसेज में कहा गया है कि अब इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.

24 घंटे के अदंर फेसबुक के तीनों बड़ी सर्विस इंस्टाग्राम, मैसेंजर और खुद फेसबुक दुनिया भर के यूजर्स के लिए डाउन हो चुका है. हालांकि ये सभी यूजर्स के लिए नहीं है. लेकिन डाउनडिटेक्टर पर लगातार लोग दुनिया भर से रिपोर्ट कर रहे हैं. दिलचस्प ये है कि अलग अलग यूजर्स को कई तरह के एरर मैसेज मिल रहे हैं. कोई फेसबुक ओपन कर पा रहा है, लेकिन कुछ लोगों को लॉगइन करने में भी दिक्कत हो रही है.

आपको बता दें आज ही फेसबुक मैसेंजर भी क्रैश हुआ था. फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.

Developing story

Advertisement
Advertisement