scorecardresearch
 

मोदी का मजाक उड़ाने वाले फर्जी ट्वीट पर बवाल, पहले AAP पर लगाया आरोप, फिर नरम पड़ा ANI

ट्विटर के गलियारों में उस वक्त सनसनी फैल गई जब किसी ने समाचार एजेंसी 'एएनआई' के नाम से एक फर्जी ट्वीट फैला दिया. इस फर्जी ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया गया था.

Advertisement
X
ANI के नाम से किया गया फेक ट्ववीट
ANI के नाम से किया गया फेक ट्ववीट

ट्विटर के गलियारों में उस वक्त सनसनी फैल गई जब किसी ने समाचार एजेंसी 'एएनआई' के नाम से एक फर्जी ट्वीट फैला दिया. इस फर्जी ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया गया था.

ट्वीट में लिखा था, 'जर्मनी से मेरा प्यार दशकों पुराना है. जब मैं गुजरात में एक छोटा लड़का हुआ करता था, मेरा एकमात्र दोस्त 'जर्मन शेफर्ड' हुआ करता था: PM #ModiInGermany'

गौरतलब है कि 'जर्मन शेफर्ड' कुत्ते की एक नस्ल होती है. इसके बाद एएनआई ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा कि यह उनकी तरफ से नहीं किया गया है और इसे फोटोशॉप के इस्तेमाल से बनाया गया है. एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश ने इस फर्जी ट्वीट का आरोप आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया प्रमुख अंकित लाल पर लगा दिया.

हालांकि अंकित ने इसे खुली चुनौती दी. उन्होंने कहा कि यह स्क्रीनशॉट उन्होंने एक कांग्रेस समर्थक हैंडल पर देखा था. उन्होंने उसे रिट्वीट करने के बजाय सेव कर लिया और फिर अलग से पोस्ट किया. स्मिता प्रकाश ने अंकित पर आरोप लगाया लेकिन पुलिस में अज्ञात शख्स के खिलाफ ही शिकायत की है. मामले की जांच भी शुरू हो गई है.

उधर, अंकित का कहना है कि इस आरोप से उन्हें जो नुकसान पहुंचा है, स्मिता प्रकाश उसकी भरपाई तो नहीं कर सकतीं. लेकिन वह उम्मीद करते हैं कि जांच पूरी होने के बाद स्मिता उनका नाम घसीटने के लिए सार्वजनिक रूप से खेद जताएंगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement