ट्विटर के गलियारों में उस वक्त सनसनी फैल गई जब किसी ने समाचार एजेंसी 'एएनआई' के नाम से एक फर्जी ट्वीट फैला दिया. इस फर्जी ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया गया था.
ट्वीट में लिखा था, 'जर्मनी से मेरा प्यार दशकों पुराना है. जब मैं गुजरात में एक छोटा लड़का हुआ करता था, मेरा एकमात्र दोस्त 'जर्मन शेफर्ड' हुआ करता था: PM #ModiInGermany'
गौरतलब है कि 'जर्मन शेफर्ड' कुत्ते की एक नस्ल होती है. इसके बाद एएनआई ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा कि यह उनकी तरफ से नहीं किया गया है और इसे फोटोशॉप के इस्तेमाल से बनाया गया है. एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश ने इस फर्जी ट्वीट का आरोप आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया प्रमुख अंकित लाल पर लगा दिया.
This is a photoshopped tweet by @ankitlal . ANI did not tweet it nor did the PM say it. https://t.co/OuC2Hft278
— Smita Prakash (@smitaprakash) April 14, 2015
Nice to know that @ANI_news has filed a complaint.
Will @smitaprakash apologize fr her Tweets alleging me of photoshop if proved otherwise?
— Ankit Lal (@ankitlal) April 14, 2015
.@smitaprakash, why have you blocked me? First you make a false allegation and then block me when I try to put the truth across?
— Ankit Lal (@ankitlal) April 14, 2015
Dear @ANI_news nd @smitaprakash, any progress with investigation regarding fake tweets? It's been 12 hours since complaint!
Wtng fr action!
— Ankit Lal (@ankitlal) April 15, 2015
हालांकि अंकित ने इसे खुली चुनौती दी. उन्होंने कहा कि यह स्क्रीनशॉट उन्होंने एक कांग्रेस समर्थक हैंडल पर देखा था. उन्होंने उसे रिट्वीट करने के बजाय सेव कर लिया और फिर अलग से पोस्ट किया. स्मिता प्रकाश ने अंकित पर आरोप लगाया लेकिन पुलिस में अज्ञात शख्स के खिलाफ ही शिकायत की है. मामले की जांच भी शुरू हो गई है. उधर, अंकित का कहना है कि इस आरोप से उन्हें जो नुकसान पहुंचा है, स्मिता प्रकाश उसकी भरपाई तो नहीं कर सकतीं. लेकिन वह उम्मीद करते हैं कि जांच पूरी होने के बाद स्मिता उनका नाम घसीटने के लिए सार्वजनिक रूप से खेद जताएंगी.