scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ Asus Zenfone 8, Zenfone 8 Flip हुए लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Asus Zenfone 8 Series
  • 1/7

Asus Zenfone 8 और Zenfone 8 Flip स्मार्टफोन्स को बीती रात ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है. इनमें 64MP कैमरा और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है. दोनों में 5G का सपोर्ट भी दिया गया है. भारत में कोरोना के चलते इन फोन्स को देरी से लॉन्च किया जाएगा. 

Asus Zenfone 8 Series
  • 2/7

डिजाइन के मामले में Asus Zenfone 8 और Zenfone 8 Flip स्मार्टफोन्स अपने आप में  दोनों अलग फोन्स हैं. 8 Flip में यूजर्स को फ्लिप होने वाला कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. जबकि, Zenfone 8 iPhone 12 Mini की तरह एक कॉम्पैक्ट फोन है. ये फोन्स शुरू में यूरोप और ताइवान में उपलब्ध होंगे.

Asus Zenfone 8 Series
  • 3/7

Zenfone 8 की शुरुआती कीमत Euros 599 (लगभग 53,300 रुपये) और Zenfone 8 Flip की शुरुआती कीमत Euros 799 (लगभग 71,100 रुपये) रखी गई है. डिजाइन के मामले में ये फोन्स अलग हैं. लेकिन, इनके हार्डवेयर लगभग एक जैसे हैं.

Advertisement
Asus Zenfone 8 Series
  • 4/7

दोनों ही फोन्स में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि, Flip में 5,000mAh की और Zenfone 8 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही दोनों में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. लेकिन, दोनों में ही वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद नहीं है.

Asus Zenfone 8 Series
  • 5/7

ZenFone 8 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.9-इंच 1080p OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसे 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज में सेल किया जाएगा. इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए OIS सपोर्ट के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए भी यहां 12MP का ही कैमरा मौजूद है. इसके अलावा इसमें 3.5mm ऑडियो जैक और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स का भी सपोर्ट दिया गया है.

Asus Zenfone 8 Series
  • 6/7

ZenFone 8 Flip की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच 1080p OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है. इस फोन का मेन अट्रैक्शन इसका फ्लिप होने वाला कैमरा है.

Asus Zenfone 8 Series
  • 7/7

इस फ्लिप कैमरा मॉड्यूल में 64MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. इसे ही सेल्फी के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. दोनों ही फोन्स एंड्रॉयड 11 बेस्ड ZenUI 8 पर चलते हैं.

Advertisement
Advertisement