scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile India के लिए कब और कैसे होगा रजिस्ट्रेशन? जानें सबकुछ

Battlegrounds Mobile India
  • 1/6

PUBG Mobile India काफी लंबे इंतजार के बाद आ रहा है. पहले इस मोबाइल गेम को PUBG Mobile India के नाम से टीज किया गया था. अब इसे भारत में Battlegrounds Mobile India के नाम से अनाउंस किया गया है. Krafton ने Battlegrounds Mobile India के टीजर को भी जारी किया था. माना जा रहा है ये गेम अगले महीने रिलीज हो सकता है. 

Battlegrounds Mobile India
  • 2/6

Krafton ने इसबार Battlegrounds Mobile India में यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का काफी ख्याल रखा है. 18 साल से कम उम्र के लिए भी गेम में अलग रूल्स बनाए गए हैं. उन्हें गेम खेलने के लिए पेरेंट्स की परमिशन लेनी होगी. 

PUBG Mobile
  • 3/6

कंपनी ने ये भी कहा है Battlegrounds Mobile India लॉन्च से पहले प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध होगा. ये FAU-G गेम की तरह दिख रहा है. FAU-G को इस साल जनवरी में भारतीय गेमर्स के लिए रिलीज किया गया था. इसे मेड इन इंडिया PUBG Mobile कहा जा रहा था. ये गेम भी पहले प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हुआ था. 
 

Advertisement
PUBG Mobile
  • 4/6

FAU-G फिलहाल Google Play store और Apple App store पर मौजूद है. हाल ही में एक खबर आई थी Krafton ने सभी PUBG Mobile कंटेंट क्रिएटर्स से Battlegrounds Mobile India को PUBG Mobile नहीं कहने की रिक्वेस्ट की थी. इसे फिर से भारत में बैन होने का डर है. 
 

PUBG Mobile
  • 5/6

Battlegrounds Mobile India गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन से यूजर्स को इस गेम की उपलब्धता को लेकर जानकारी मिलती रहेगी. प्री-रजिस्ट्रेशन के नंबर से गेम डेवलपर्स जान पाएंगे यूजर्स गेम को लेकर कितना ज्यादा उत्सुक है. PUBG Mobile की तरह ही ये गेम भी एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध हो सकता है. इस वजह से दोनों जगह प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है. जिसे आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से रजिस्टर कर सकते हैं. 

PUBG Mobile
  • 6/6

माना जा रहा है ये गेम 10 जून को रिलीज हो सकता है. इससे पहले ये प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो सकता है. प्री-रजिस्ट्रेशन करवाने वाले यूजर्स को खास आउटफिट, वेपन्स या गाड़ी स्किन भी दी जा सकती है. ऐसा हमनें PUBG New State के केस में देखा है. जहां प्री-रजिस्ट्रेशन पर परमानेंट स्किन दी जा रही है. 

Advertisement
Advertisement