scorecardresearch
 

ICC World Cup Final 2023: रोहित के अकेले 4 चौके, बाकी मिलकर लगा पाए सिर्फ 9 बाउंड्री

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने आए भारतीय खिलाड़ी जल्दी-जल्दी पवैलियन लौट गए. भारतीय पारी महज 240 रन के स्कोर पर सिमट गई. इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 4 चौके लगाए, जबकि पूरी टीम मिलकर 9 चौके ही लगा पाई.

Advertisement
X
रोहित शर्मा ने आज 47 रन की पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए
रोहित शर्मा ने आज 47 रन की पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए

ICC World Cup Final 2023: क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी निराशाजनक रही. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए भारतीय खिलाड़ी जल्दी-जल्दी पवैलियन लौट गए. लिहाजा भारतीय पारी महज 240 रन के स्कोर पर सिमट गई. इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना. सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए और तीन छक्के लगाए. लेकिन पूरी भारतीय टीम मिलकर सिर्फ 9 चौके ही लगा सकी. 

कप्तान रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे. हालांकि शुभमन 4 रन बनाकर वापस पवैलियन लौट गए. तब टीम का स्कोर 30 रन था. रोहित ने पारी संभाली. लेकिन वह भी 31 गेंद खेलकर 47 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने चौके और छक्कों से 30 रन जोड़े. 

रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने भी 4 बाउंड्री लगाई. जबकि श्रेयर अय्यर ने 1 चौका, केएल राहुल ने अपनी 66 रन की पारी में सिर्फ 1 बाउंड्री लगाई. सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और सिराज ने भी एक-एक चौका लगाया.

बता दें कि आज रोहित शर्मा ने जोश हेजलवुड को जमकर धुना. रोहित ने हेजलवुड के ओवर्स की आखिरी 2 गेंदों पर लगातार एक छक्का और एक चौका लगाया. उन्होंने 40 में से महज 12 रन दौड़कर लिए. बाकी 30 रन चौके-छक्के से जोड़े.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement