क्रिकेट की पिच पर इन दिनों रोमांस का रंग बिखरा हुआ है. माही की युवा ब्रिगेड हसीन दोस्ती पर फिदा है. अब कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को ही लीजिए, उनपर भले ही लाखों लड़कियां जान छ्ड़कती हों लेकिन उनका दिल लगता है किसी और के लिए धड़क रहा है. हम बात कर रहे हैं माही की एक नई दोस्त की. बॉलीवुड की इस हसीना के साथ धोनी अपनी दोस्ती निभाने का कोई मौका नहीं छोड़ते.