scorecardresearch
 
Advertisement

जोहानिसबर्ग वनडे में हारा भारत, जानें 5 बड़ी बातें

जोहानिसबर्ग वनडे में हारा भारत, जानें 5 बड़ी बातें

जोहानिसबर्ग में शनिवार देर रात चौथे वनडे में काफी ड्रामा हुआ. रोमांच से भरपूर चौथे वनडे में बिजली आखिर टीम इंडिया पर गिरी. कांटे के मुकाबले का नतीजा डर्कवर्थ लुईस नियम से आया .जहां बाजी द. अफ्रीका ने मारी. 28 ओवर में 202 के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने ढाई ओवर रहते ही हासिल कर लिया. शिखर और विराट की शानदार बल्लेबाजी पर पानी फिर गया. वहीं सीरीज़ के पहले 3 मैच में धमाल मचाने वाली फिरकी जोड़ी को द. अफ्रीकी बल्लेबाजों ने निशाना बनाया. हार के बावजूद टीम इंडिया अभी भी 3-1 से आगे है.

Advertisement
Advertisement