Corona शुरू होने से पहले जिस वर्ल्ड टेस्ट मैच (WTC) चैम्पियनशिप का आगाज हुआ था अब उसका फाइनल 18 जून को Engaland के साउथैम्पटन ग्राउंड में खेला जाना है. फाइनल मुकाबले में India और New Zealand की टीमें आमने-सामने होंगी. इसे लेकर WTC पर स्पेशल कवरेज E-Salaam Cricket 2021, 17 जून से दिन भर Aajtak पर होगा. जहां क्रिकेट के महान दिग्गज और जानकार हमारे साथ होंगे.