scorecardresearch
 
Advertisement

कहीं खिलाया हलवा तो कहीं थिरके लोग... देखें देश कैसे मना रहा Hockey में जीत का जश्न

कहीं खिलाया हलवा तो कहीं थिरके लोग... देखें देश कैसे मना रहा Hockey में जीत का जश्न

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में इतिहास रच दिया है. चार दशक के बाद टीम इंडिया को ओलंपिक का मेडल मिला है. देश के हीरो बने सभी खिलाड़ियों के घरों में इस वक्त जश्न का माहौल है. खिलाड़ियों के परिवार भावुक हैं और हर ओर से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं. गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय ह़ॉकी टीम इतिहास रच रही है, फिर चाहे वो पुरुष टीम हो या फिर महिला हॉकी टीम. कई दशकों के बाद दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं. दोनों ही टीमें सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाईं लेकिन मेडल के लिए जंग जारी है और दशकों बाद देश में हॉकी के लिए ऐसा उत्साह पैदा हुआ है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

India men's hockey team won the hearts of the nation after they defeated Germany in a thrilling bronze medal match to add to India's tally at the Tokyo 2020 Olympics. The entire nation is celebrating this historic win. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement