scorecardresearch
 

E-Salaam Cricket 2021: आजतक पर दिग्गज बताएंगे कौन बनेगा टेस्ट की दुनिया का चैम्पियन

क्रिकेट टाइम पास नहीं, क्रिकेट तो जीने का तरीका है. तभी तो 'आज तक' क्रिकेट को एक खेल नहीं, आपकी खुशी मानकर कहता है सलाम क्रिकेट! क्रिकेट के हर अहम मुकाम पर 'सलाम क्रिकेट' आपके करीब लाता है उन सितारों को, जिनके विचार आप जानना चाहते हैं.

Advertisement
X
E-Salaam Cricket 2021
E-Salaam Cricket 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिकेट कॉन्क्लेव E- Salaam Cricket 2021
  • ...कौन बनेगा टेस्ट की दुनिया का चैम्पियन?

क्रिकेट टाइम पास नहीं, क्रिकेट तो जीने का तरीका है. तभी तो 'आजतक' क्रिकेट को एक खेल नहीं, आपकी खुशी मानकर कहता है सलाम क्रिकेट! क्रिकेट के हर अहम मुकाम पर 'सलाम क्रिकेट' आपके करीब लाता है उन सितारों को, जिनके विचार आप जानना चाहते हैं. 

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले की घड़ी अब नजदीक आ चुकी है. 18-22 जून तक साउथैम्पटन में होने वाले इस महामुकाबले पर करोड़ों भारतीय फैन्स की नजरें टिकी हैं. विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीत कर क्या एक नया इतिहास रच पाएगी..? इस सवाल का जवाब देंगे आजतक के मंच पर क्रिकेट के धुरंधर.

इस ऐतिहासिक जीत के लिए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. इस खिताबी टक्कर से एक दिन पहले  E- Salaam Cricket 2021 में दिग्गज बताएंगे कौन बनेगा टेस्ट की दुनिया का चैम्पियन.

17 जून (गुरुवार) को  'इंडिया टुडे, आजतक' के मेगा क्रिकेट कॉन्क्लेव E- Salaam Cricket 2021 में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, हरभजन सिंह/ मोंटी पनेसर, गौतम गंभीर, ब्रेंडन मैक्कुलम, डेविड वॉर्नर और दिनेश कार्तिक अपनी राय रखेंगे. 

Advertisement

कब और कहां देखें Live streaming -

E-Salaam Cricket 2021 आज (गुरुवार) सुबह 10 बजे शुरू होगा. 

www.aajtak.in, www.indiatoday.in के अलावा Sports Tak, AajTak और India Today के YouTube चैनल पर live streaming उपलब्ध होगी. 

E-Salaam Cricket 2021 का सीधा प्रसारण आज तक और इंडिया टुडे टीवी चैनल पर भी देखा जा सकता है. 

सलाम क्रिकेट 2021 कार्यक्रम (17 जून) - 

आज तक

10:00 AM: सचिन तेंदुलकर - सबसे बड़ा खिलाड़ी

11:00 AM: युवराज सिंह - कौन है टीम इंडिया का X फैक्टर

12:00: वीवीएस लक्ष्मण- कैसे बदला इंडिया

1:00 PM: गौतम गंभीर- लड़ना है तो जीतना है

2:00 PM: सुनील गावस्कर- कैसे लिया था बड़ा सपना

3:00 PM: हरभजन सिंह /मोंटी पनेसर: स्पिन इज किंग

4:00 PM: सौरव गांगुली- द किंग मेकर


इंडिया टुडे TV

10:00 AM: सचिन तेंदुलकर

11: 00 AM: ब्रेंडन मैक्कुलम

12:00 : वीवीएस लक्ष्मण

1:00 PM: डेविड वॉर्नर

2:00 PM: हरभजन सिंह

3:00 PM: दिनेश कार्तिक

4.00: PM: सुनील गावस्कर

Advertisement
Advertisement