अगर आप रेसिंग ट्रैक पर स्पीड और रोमांच के दीवाने हैं तो दिल थाम लीजिए क्योंकि जल्द ही इसमें खूबसूरती का तड़का लगने वाला है. बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर आयोजित हो रहे जेके टायर अल्टिमा कप इवेंट में इस वीकएंड 14 हसीनओं का एक दल ट्रैक पर आग लगाने को तैयार है. यानी अगर आप अब तक इस मुगालते में हैं कि रेसिंग लड़कियों के बस की बात नहीं तो इनकी अदा आपका हाल बेहाल कर सकती है.
एक दिसंबर को आयोजित हो रहे मेन इवेंट में हिस्सा लेने आई ये बालाएं लोटस लेडीज कप क्लब की सदस्य हैं, जिनका उद्देश्य फीमेल रेसिंग को प्रमोट करना है.
2006 में मिस यूनविर्स प्रतियोगिता की सेमी फाइनलिस्ट रह चुकी हंग्री की एंड्रीन बेंडे ने दो साल पहले इस क्लब की शुरुआत एक विज्ञापन देकर की, जिसमें उन्होंने फीमेल ड्राइवर्स को क्लब से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया था.
बेंडे कहती हैं, 'मैं अपनी पुरानी जिंदगी से थोड़ी बोर हो गई थी, इसलिए मैंने कुछ रोमांचक करने का निर्णय लिया.' लोटस लेडीज क्लब अब तक दो सफल रेसिंग सीजन कर चुका है और अब इसका अगला पड़ाव बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट है.
दुनियाभर में मोटरस्पोर्ट की गवर्निंग बॉडी एफआईए से मान्यता प्राप्त इस पहली महिला रेसिंग टीम की सभी सदस्य रेसिंग और कारों को लेकर बारीक जानकारियां रखती हैं.
बुद्धा सर्किट पर टीम की 10 सदस्य रेस करती दिखाई देंगी, जिसका नेतृत्व लोटस लेडीज कप चैंपियन नीदरलैंड की शीला ब्रशर करेंगी. ब्रशर कहती हैं, इंडिया में बहुत टैलेंट है, लेकिन यहां लोग आगे आने में थोड़ा समय लेते हैं. हमें उम्मीद है कि हमारे इस प्रयास से यहां भी फीमेल रेसिंग टैलेंट आगे आएगा.