scorecardresearch
 

अब फुटबॉल मैच में भिड़ेंगे डिएगो माराडोना और सौरव गांगुली, 9 अक्टूबर को मुकाबला

डिएगो माराडोना और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का 'मैच फॉर यूनिट' फुटबॉल मैच का अयोजन अब 9 अक्टूबर को होगा.

Advertisement
X
डिएगो माराडोना और सौरव गांगुली
डिएगो माराडोना और सौरव गांगुली

अर्जेटीना के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के खिलाफ 'मैच फॉर यूनिट' का अयोजन अब 9 अक्टूबर को होगा. आयोजकों ने इसकी पुष्टि की है. एक बयान में आयोजकों ने कहा, " मैच फार यूनिटी (डिएगो बनाम गांगुली) 24 उत्तर परगना के ताकी रोड के कदमबागची में स्थित आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे होगा."

माराडोना के भारत दौरे के कार्यक्रम में कई बदलाव हुए हैं. आयोजकों के अनुसार, इस आयोजन के लिए अब सभी प्रकार की अनुमति ले ली गई है. माराडोना पहले सितंबर में भारत दौरे पर आने वाले थे, लेकिन उनका यह दौरा पहले दो अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

इसके बाद अपने कार्यक्रम में फिर से बदलाव करते हुए माराडोना ने अपने फेसबुक पेज पर एक संदेश में कहा कि उन्होंने अपने दौरे में फिर से बदलाव किया है और अब वह आठ अक्टूबर को भारत आएंगे. इस दौरान, सॉल्ट लेक स्टेडिय में अंडर-17 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के मैच आयोजित होंगे.

Advertisement
Advertisement