बीती रात भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका से हारकर स्वदेश लौट गई. टीम के खिलाड़ी जब मुम्बई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे, तब देश भर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा था. दूसरी तरफ धोनी के धुरंधरों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही थीं.
जब भारतीय टीम एयरपोर्ट पर पहुंची, तो न तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और न ही टीम का कोई खिलाड़ी अपनी हार पर कुछ कहता नज़र आया. यहा तक कि जब धोनी से सवाल पूछने की कोशिश की गई, तो धोनी कैमरे पर हाथ जोड़ते नज़र आए.
भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज थी. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए.
साल 2014 धोनी के धुरंधरों के लिए काफी मुश्किल भरा होगा, क्योकि इस साल टीम को न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज जैसी टीमों और उसकी तेज पिचों पर दो-दो हाथ करना होगा.
बहरहाल, नई उम्मीदों के साथ नए साल की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय टीम को अपनी करारी हार भूलकर न्यूज़ीलैंड दौरे की तैयारी में जुटना चाहिए, ताकि साउथ अफ्रीका से मिली हार की भरपाई हो सके.