बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. अजिंक्या रहाणे को साउथ अफ्रीका में बेहतर प्रदर्शन करने का फल मिला है. उन्हें वनडे और टेस्ट दोनों के लिए टीम में रखा गया है. वनडे टीम से युवराज सिंह को बाहर किया गया है. टीम इंडिया में दो नए चेहरों को भी शामिल किया गया है. ये हैं ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी और युवा तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे.
इसके अलावा टीम में वरुण एरोन को मोहित शर्मा की जगह बुलाया गया है. साउथ अफ्रीका में बेहद लचर प्रदर्शन करने के बावजूद रोहित शर्मा को वनडे के अलावा टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में जगह दी गई है. जो कि एक चौंकाने वाला फैसला है.
वनडे टीम इस प्रकार है:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, अंबाति रायडू, सुरेश रैना, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी अहमद, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, ईश्वर पांडे, स्टुअर्ट बिन्नी और वरुण एरोन.
टेस्ट मैचों के लिए टीम है:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्या रहाणे, रवींद्र जडेजा, जहीर खान, शमी अहमद, इशांत शर्मा, अंबाति रायडू, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा, ईश्वर पांडे.
टेस्ट सीरीज कार्यक्रम:
पहला मैच: 6 फरवरी - 10 फरवरी 2014, ईडन पार्क स्टेडियम, ऑकलैंड, (03:30 IST)
दूसरा मैच: 14 फरवरी - 18 फरवरी 2014, बेसिन रिजर्व स्टेडियम, वैलिंग्टन, (03:30 IST)