डरबन में दक्षिण अफ्रीका ने अपने हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस को विजयी
विदाई देते हुए भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. दूसरी पारी में जीत
के लिए मिले 58 रनों के लक्ष्य को मेजबानों ने बिना विकेट गंवाए 11.4 ओवरों
में ही हासिल कर लिया. ग्रीम स्मिथ 27 और अलविरो पीटरसन 31 रन बनाकर नाबाद
रहे.
देखें मैच का स्कोरकार्ड
दूसरी पारी में टीम इंडिया 223 रनों पर सिमट गई थी. अजिंक्य रहाणे ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 96 रनों का योगदान दिया था. इससे पहले डरबन टेस्ट के पांचवें दिन 68 रनों पर दो विकेट से आगे खेलने उतरी टीम इंडिया को विराट कोहली के रूप में पहला झटका लगा, कोहली 11 रन बनाकर डेल स्टेन की गेंद पर आउट हुए. स्टेन ने अपने अगले ओवर में चेतेश्वर पुजारा (32) को क्लीन बोल्ड कर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी. रोहित शर्मा (25) और रहाणे ने मिलकर कुछ देर पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन वरनॉन फिलैंडर ने इस जोड़ी को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और भारत को पांचवां झटका भी दिया.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (15) भी ज्यादा कुछ कर नहीं सके और स्कोर को 146 तक पहुंचाने के बाद रोबिन पीटरसन की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. गेंद के साथ कमाल करने वाले रविंद्र जडेजा (8) बल्लेबाजी में कोई कमाल नहीं कर सके और पीटरसन का अगला शिकार बने.
एक ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया पर पारी से हार का खतरा मंडराने लगा लेकिन जहीर खान (3) ने रहाणे के साथ मिलकर पारी की हार का संकट टाला. जहीर पीटरसन की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद ईशांत शर्मा (1) भी पवेलियन लौट गए. फिलैंडर की गेंद पर आउट होने से पहले रहाणे ने एक चौका और छक्का जड़ा. लेकिन उनके लक ने उनका साथ नहीं दिया और वो शतक बनाने से महज 4 रनों से चूक गए. रहाणे ने 157 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से ये पारी खेली. मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर नाबाद लौटे.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से रॉबिन पीटरसन ने 4 जबकि डेल स्टेन और फिलैंडर ने 3-3 विकेट झटके. इस बीच डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने. स्टेन से आगे श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं.
पढ़ें: चौथे दिन की मैच रिपोर्ट