टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता ने कोरोना संक्रमण को पराजित कर दिया है. उन्हें रांची के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. धोनी के पिता पान सिंह को व्हील चेयर पर विदा किया गया, जबकि माता देवकी सिंह खुद चलकर अस्पताल से निकलीं.
कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण 20 अप्रैल को धोनी के माता-पिता को बरियातू स्थित पल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फ्रेंचाइजी उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही थी. चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा था कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता की स्थिति नियंत्रण में है.
अस्पताल के संचालक ने बताया था कि धोनी के अभिभावकों की स्थिति सामान्य है. उनका ऑक्सीजन का स्तर ठीक है. संक्रमण फेफड़ों तक नहीं पहुंचा है. उम्मीद जताई गई थी कि अगले कुछ दिनों में उनकी स्थिति और बेहतर होगी और उनका संक्रमण ठीक हो जाएगा.
धोनी इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे हैं. बुधवार रात दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उनकी टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है.