scorecardresearch
 

IPL: धोनी के इस बल्लेबाज ने धवन से छीनी ऑरेंज कैप, प्वाइंट्स टेबल का भी जानें हाल

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया. चेन्नई की इस सीजन में ये पांचवीं जीत है. वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर काबिज हो गई है.

Advertisement
X
Faf du Plessis strokes his way to his third successive fifty-plus score (PTI)
Faf du Plessis strokes his way to his third successive fifty-plus score (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डुप्लेसिस ने SRH के खिलाफ बनाए 56 रन
  • डुप्लेसिस ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया. चेन्नई की इस सीजन में ये पांचवीं जीत है. वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर काबिज हो गई है. सीएसके की इस जीत में फाफ डुप्लेसिस का अहम योगदान रहा है. उन्होंने 38 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली.

फाफ डुप्लेसिस ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर चेन्नई की जीत की नींव रखी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की. फाफ डुप्लेसिस ने इस पारी के साथ ही ऑरेंज कैप पर भी कब्जा कर लिया है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन को पछाड़ दिया है. डुप्लेसिस ने 6 मैचों में 67.50 की औसत से 270 रन बनाए हैं. वहीं, धवन ने 6 मैचों में 44.16 की औसत से 265 रन जड़े हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के केएल राहुल हैं. उन्होंने 6 मैचों में 240 रन बनाए हैं. 

बता दें कि फाफ डुप्लेसिस ने आईपीएल के पिछले सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. वह सीएसके की ओर से टॉप स्कोरर रहे थे. उन्होंने 14 पारियों में 449 रन बनाए थे. फाफ डुप्लेसिस ने आईपीएल में 2572  रन बनाए हैं. उनका एवरेज करीब 35 का है. उन्होंने 19 अर्धशतक भी बनाया है. 

Advertisement

पर्पल कैप किसके पास

पर्पल कैप की बात करें तो ये आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल के पास है. उन्होंने 6 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं. दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान हैं. उन्होंने 6 मैचों में 12 विकेट लिए हैं. मुंबई इंडियंस के राहुल चाहर, सनराइजर्स के राशिद खान, राजस्थान रॉयल्स के क्रिस मॉरिस ने 6 मैचों में 9-9 विकेट झटके हैं. 

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची सीएसके

सनराइजर्स पर जीत के बाद सीएसके अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, विराट कोहली की टीम आरसीबी 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. सीएसके के भी 10 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर पहले स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स 6 मैचों में 8 अंक के साथ तीसरे और मुंबई इंडियंस 5 मैचों में 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर है.

 

Advertisement
Advertisement