कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 6 विकेट की प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनकी टीम के गेंदबाज पिछले चार-पांच मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा, 'वे शानदार रहे, गेंदबाज पिछले चार-पांच मैचों से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. सीनियर गेंदबाजों के साथ युवा भी अच्छा कर रहे हैं. मुझे उनकी कप्तानी करने में मजा आ रहा है.’
That's that from Match 18 of #VIVOIPL as @rajasthanroyals win by 6 wickets to register their second win of the season.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2021
Scorecard - https://t.co/ouszimFkdo #RRvKKR pic.twitter.com/JcLflXxXzT
मैच में 41 गेंदों में 42 रन की नाबाद पारी खेलने वाले सैमसन ने कहा, ‘मैं बल्लेबाजी के बारे में कभी बाहर से कुछ सोचकर आता नहीं हूं, मैं परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालने की कोशिश करता हूं. मैं बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं.’
उन्होंने मैन ऑफ द मैच क्रिस मॉरिस की तारीफ करते कहा कि वह बड़े बल्लेबाजों के विकेट लेना चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘हम मॉरिस की आंखों में देख सकते थे कि वह बड़े बल्लेबाजों को आउट करना चाहते थे.’
मैच में 4 ओवरों में 23 रन देकर 4 विकेट लेने वाले मॉरिस ने कहा, ‘इस पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी, हमने दोनों टीमों को जूझते हुए देखा.’
उन्होंने कहा, ‘बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन हमारे पास उनका विकल्प है.’
केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने हार के लिए लचर बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी ने हमें निराश किया. हम शुरुआत से पीछे थे और इस विकेट पर लगभग 40 रन कम बनाए. हम जब भी आक्रमण करना चाह रहे थे तब विकेट गंवा दे रहे थे.’
राजस्थान रॉयल्स 5 मैचों में 4 अंकों के साथ अब चौथे स्थान पर है, जबकि इतने ही मैचों में लगातार चौथी हार से केकेआर अंक तालिका में आखिरी स्थान पर खिसक गई है.