रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में टीम के साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल पर निशाना साधा है. चहल ने कहा कि मैक्सवेल डाइव लगाकर आसान कैच को मुश्किल दिखाते हैं.
ग्लेन मैक्सवेल अच्छे फील्डर माने जाते हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में शिवम दुबे का अच्छा कैच पकड़ा था. हालांकि, चहल मैक्सवेल की स्टाइल से सहमत नहीं हैं. बता दें कि उस मैच में चहल ने भी दो अच्छे कैच पकड़े थे.
आरसीबी के इस वीडियो में मैक्सवेल ने खुलासा किया कि वह और चहल फील्डिंग की प्रैक्टिस एक साथ करते हैं. आरसीबी ने आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत धमाकेदार की है. उसने अब तक 4 मैच खेले हैं और सभी में उसको जीत मिली है.
Bold Diaries: The Yuzi Chahal Show
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 24, 2021
When Yuzi is in his elements, laughter is guaranteed. Here’s what happened in the dressing room after our match against RR. 😂#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #RCBvRR pic.twitter.com/tF0e9PKOWo
हालांकि चहल के लिए ये सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 2 विकेट चटकाए हैं. राजस्थान के खिलाफ मैच में चहल ने 2 ओवरों में 18 रन दिए थे. आरसीबी ने इस मुकाबले में 10 विकेट से जीत हासिल की थी. चहल आरसीबी की टीम के अहम सदस्य हैं. उन्होंने आईपीएल में 103 मैच खेले हैं और 123 विकेट लिए हैं.
क्या है वीडियो में
आरसीबी के वीडियो में युजवेंद्र चहल टीम के हर एक खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ को बताया कि मैक्सवेल किस प्रकार जानबूझकर डाइव मारकर कैच लपकते है, ताकि उन्हें इनाम मिल जाए. युजवेंद्र चहल का साथ टीम के युवा खिलाड़ी शाहबाज अहमद ने दिया.
शाहबाज ने भी बताया कि आसान कैच को डाइव लगाकर मैक्सवेल कैच लेते है, जिससे उन्हें अवॉर्ड मिले. चहल ने टीम के प्रमुख कोच माइक हेसन को भी बताया और साथ ही एबी डीविलियर्स को भी इस बार को लेकर शिकायत की. एबी डिविलियर्स ने इस बात पर अपनी राय रखी और मैक्सवेल को एक नया टाइटल भी दिया.
ये भी पढ़ें