भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इसके बाद मेजबान टीम के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार को इंग्लैंड में कदम रखा. पुरुष टीम के साथ महिला टीम भी है. महिला टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 के अलावा एक टेस्ट मैच खेलेगी. जिसकी शुरुआत 16 जून से ब्रिस्टल में होगी.
शीर्ष क्रम बल्लेबाज केएल राहुल ने लंदन में सुरक्षित पहुंचने की पुष्टि करते हुए चार्टर्ड फ्लाइट की फोटो के साथ ट्वीट किया, ‘फ्लाइट उतर गई.’
Touchdown pic.twitter.com/3GGt0yoIiJ
— K L Rahul (@klrahul11) June 3, 2021
दोनों टीमें अब साउथैम्पटन की यात्रा करेंगी, जिसमें वे अपना अनिवार्य पृथकवास पूरा करेंगी. पृथकवास पूरा करने और इसके बाद कोविड-19 जांच के बाद विराट कोहली की अगुआई वाली पुरुष टीम 18 जून से यहां विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.
इसके बाद पुरुष टीम नॉटिघंम में चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के सामने होगी. भारत कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए 20 सदस्यीय टीम के साथ पहुंचा है.