scorecardresearch
 

इस कीवी बल्लेबाज का डेब्यू में कमाल, तोड़ा गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने लॉर्ड्स में अपने पदार्पण टेस्ट मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने का पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Advertisement
X
Devon Conway (Getty)
Devon Conway (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डेवोन कॉनवे ने लॉर्ड्स में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ा
  • कॉनवे ने सौरव गांगुली के 131 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने लॉर्ड्स में अपने पदार्पण टेस्ट मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने का पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. गांगुली की तरह बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉनवे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन के बाद 136 रनों पर खेल रहे थे. इस बीच उन्होंने गांगुली के 131 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे 29 साल के कॉनवे इस ऐतिहासिक स्थल पर अपने पदार्पण मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के वर्तमान अध्यक्ष गांगुली ने 1996 में लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और 131 रनों की पारी खेली थी. दिलचस्प बात यह है कि गांगुली और कॉनवे दोनों का जन्मदिन 8 जुलाई हैं, हालांकि दोनों की उम्र में 20 साल का अंतर है.

इस शतक से कॉनवे लॉर्ड्स पर टेस्ट पदार्पण पर शतक बनाने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हैरी ग्राहम ने 1893 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण पर यहां 107 रन बनाए थे.

कॉनवे ने तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन पर छक्का जड़कर अपना शतक शानदार तरीके से पूरा किया था.

Advertisement
Advertisement