scorecardresearch
 

हॉकी प्लेयर पूनम मलिक ने लिए सात फेरे, रियो ओलंपिक में उतरी थीं

रियो ओलंपिक में भाग ले चुकीं हॉकी स्टार पूनम रानी मलिक शादी के बंधन में बंध गई हैं. पूनम ने हिसार के उमरा गांव से ओलंपिक तक का सफर अपनी मेहनत के बल पर पूरा किया है.

Advertisement
X
शादी के बंधन में बंधीं पूनम मलिक.
शादी के बंधन में बंधीं पूनम मलिक.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूनम रानी मलिक रियो ओलंपिक में खेल चुकी हैं 
  • पिछले साल अक्टूबर में पूनम की सगाई हुई थी

रियो ओलंपिक में भाग ले चुकीं हॉकी स्टार पूनम रानी मलिक शादी के बंधन में बंध गई हैं. पूनम ने इंस्पेक्टर सुनील ख्यालिया के साथ सात फेरे लिए. पूनम के पैतृक गांव हांसी के उमरा में शादी की रस्में पूरी हुईं. पूनम आयकर विभाग दिल्ली में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं, जबकि सीआईएसएफ में कार्यरत सुनील हिसार जिले के गौरछी गांव के रहने वाले हैं. दोनों ने पिछले साल अक्टूबर में सगाई की थी.

पूनम ने हिसार के उमरा गांव से ओलंपिक तक का सफर अपनी मेहनत के बल पर पूरा किया है. पूनम के पिता किसान हैं. 15 साल के करियर में पूनम रियो ओलंपिक (2016) के अलावा तीन बार कॉमनवेल्थ, दो एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी हैं.

Poonam Malik (Instagram)

पूनम ने करीब 200 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है. वह 45 गोल दाग चुकी हैं. पिछले वर्ष पूनम ने हरियाणा की सीनियर महिला हॉकी टीम की कप्तानी की थी, जिसमें हरियाणा की टीम ने 7 साल बाद स्वर्ण पदक जीता था. 

पूनम मलिक ने कहा, 'यह अरेंज्ड मैरिज है और परिवार के आशीर्वाद से उन्हें मिस्टर राइट मिला है. अब भी उनका पूरा फोकस हॉकी पर रहेगा. शादी के बाद जीवन में कुछ बदलाव जरूर आते हैं, लेकिन अपने खेल को लेकर वह पूरी तरह गंभीर रहेंगी. मेरे माता-पिता ने मुझे काफी सपोर्ट किया है. मैं 15 साल से हॉकी खेल रही हूं और आगे भी इसे जारी रखूंगी.'

Advertisement

पूनम के पति सुनील ख्यालिया भी क्रिकेटर रहे हैं. सुनील राज्य स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं. पूनम के पिता दलबीर मलिक और माता संतोष देवी ने अपनी बेटी की शादी पर खुशी जाहिर की. 

Advertisement
Advertisement